Home National गंदे फर्श पर बैठती हूं, ड्रेस गंदा होने पर मम्मी मारती है, पीएम मोदी से बच्ची की अपील

गंदे फर्श पर बैठती हूं, ड्रेस गंदा होने पर मम्मी मारती है, पीएम मोदी से बच्ची की अपील

0
गंदे फर्श पर बैठती हूं, ड्रेस गंदा होने पर मम्मी मारती है, पीएम मोदी से बच्ची की अपील

[ad_1]

Jammu kashmir School girl viral video ask pm narendra modi to repair her school in kathua video vira- India TV Hindi

Image Source : @FACTUAL_DOGRA
पीएम मोदी से मासूम बच्ची ने की ये रिक्वेस्ट

School Girl Viral Video For Pm Narendra Modi: केंद्र सरकार के अलग अलग विभागों के मंत्रियों व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आए दिन लोग अपनी शिकायत करते हैं और समस्या का समाधान पाते हैं। लोगों को कई बार हो रही परेशानियां भी ऑनलाइन माध्यम से शिकायत करने पर सॉल्व कर दिए जाते हैं। इसी तरह एक मासूम बच्ची का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक मासूम बच्ची जिसका नाम सीरत है। सीरत पीएम मोदी से शिकायत करते हुए रिक्वेस्ट करती है कि प्लीज मोदी जी हमारे स्कूल को ठीक करवा दीजिए क्योंकि हमें गंदी जमीन पर बैठना पड़ता है, टाट लेकर बैठने पर भी हमारी यूनिफॉर्म गंदी हो जाती है और एक बढ़िया सा स्कूल बनवा दीजिए। 

बच्ची ने वीडियो में क्या कहा

सीरत ने अपने वीडियो में कहा नमस्कार मोदी जी आप कैसे हो। मेरा नाम सीरत नाज है और मैं लोहिया मल्हार गांव में रहती हूं। मुझे आपको एक बात बोलनी है। मैं सरकारी स्कूल में पढ़ती हूं। आप सबकी बात सुनते हो आज मेरी बात सुनो। इसके बाद लड़की फोन के कैमरे को स्विच कर अपने स्कूल को दिखाते हुए कहती है मोदी से ये हमारा स्कूल है। ये हमारे प्रिंसिपल का ऑफिस है। देखो हमारा फर्श कितना गंदा हो चुका है। हमें यहां नीचे बिठाते हैं। प्लीज मोदी जी आप अच्छा सा स्कूल बनवा दो ना आप। इतनी गंदी फर्श है। हमें नीचे बिठाते हैं।

चलो आपको स्कूल की बड़ी सी बिल्डिंग दिखाती हूं। पिछले पांच सालों से। देखो कितनी गंदी बिल्डिंग है यहां पर। चलो मैं आपको अंदर से दिखाती हूं। वो वहां बाहर हमारी क्लास लगती है। देखो कितना गंदा फर्श है हमारा। प्लीज आपसे मैं रिक्वेस्ट करती हूं कि आप अच्छा सा टॉयलेट, अच्छा सा स्कूल बना दो। देखो कितनी गंदी फर्श है। हमें नीचे टाट पर बैठना पड़ता है और हमारी यूनिफॉर्म गंदी हो जाती है फिर मम्मी मारती है। प्लीज एक अच्छा सा स्कूल बनवा दो ना। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन



[ad_2]

Source link