Home National गजब! इस राज्य में किराए पर मिल रहा है पूरा थाना, बस इतना करना होगा खर्च

गजब! इस राज्य में किराए पर मिल रहा है पूरा थाना, बस इतना करना होगा खर्च

0
गजब! इस राज्य में किराए पर मिल रहा है पूरा थाना, बस इतना करना होगा खर्च

[ad_1]

हाइलाइट्स

केरल में आप पुलिसकर्मियों और पुलिस डॉग को किराए पर ले सकते हैं.
केरल में यह योजना पुरानी है, इसको लेकर पहले भी विवाद होते रहे हैं.
इस बार सरकार की तरफ से योजना को लेकर नए रेट जारी किए गए हैं.

तिरुवनंतपुरमः पुलिस थाने में जाने तक से कई लोगों के पसीने छूट जाते हैं. लेकिन क्या हो जब एक दिन के लिए आप उसी पुलिस थाने के मालिक बन जाएं. जी ऐसी ही एक खबर केरल से सामने आ रही है. जहां आप केवल 34,000 रुपये देकर एक दिन के लिए एक पुलिस निरीक्षक को अपनी रखवाली के लिए रख सकते हैं. इतना ही नहीं इन्हीं रुपयों में आपको पुलिस का एक ट्रेंड कुत्ता भी रखवाली के लिए मिलेगा. इसी पैसे में आपको पुलिस का वायरलेस उपकरण भी मिलेगा.

TOI की रिपोर्ट के अनुसार यहां पुलिस के ट्रेंड कुत्तों, पुलिसवालों और यहां तक की पूरे थाने को किराए पर लिया जा सकता है. केरल में यह आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए कोई नई योजना नहीं है. दरअसल यह एक पुरानी योजना है, जिसमें नई दरें जोड़ी गई हैं. इसके बाद यह सामने आई है, जिसकी खूब आलोचना हो रही है.

पढ़ें- Parliament Special Session LIVE: संसद का विशेष सत्र थोड़ी देर में होगा शुरू, लोकसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

किराए पर ले सकते हैं पूरा थाना
रिपोर्ट के अनुसार हाल के सरकारी आदेश में ‘रेट कार्ड’ से पता चलता है कि एक सर्कल इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को काम पर रखने पर आपको प्रति दिन 3,035 रुपये से 3,340 रुपये के बीच खर्च आएगा. यदि आप अधिक किफायती विकल्प चाहते हैं, तो एक सिविल पुलिस अधिकारी (आपका दोस्त पड़ोस का कांस्टेबल) चुनें, जिसकी सेवाओं की कीमत 610 रुपये है. पुलिस कुत्ते 7,280 रुपये प्रति दिन पर आते हैं, और वायरलेस उपकरण 12,130 रुपये दैनिक किराए पर लिए जाते हैं. वहीं एक पुलिस स्टेशन 12,000 रुपये में किराए पर लिया जा सकता है.

हालांकि एक पुलिस स्टेशन और पुलिस वायरलेस की किराये की दरें लगभग समान क्यों होनी चाहिए, या एक पुलिस अधिकारी की तुलना में एक पुलिस कुत्ते को काम पर रखने में अधिक खर्च क्यों होना चाहिए, यह सरकारी आदेश से स्पष्ट नहीं है. केरल सरकार का मानना है कि उसके संभावित ग्राहक ‘निजी पार्टियां, मनोरंजन, फिल्म की शूटिंग वाले होंगे. जाहिर है इस आदेश की आलोचना हो रही है और कई अधिकारी इस आदेश से नाखुश हैं.

वहीं फिल्म उद्योग के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि वे सार्वजनिक स्थानों या संवेदनशील क्षेत्रों में फिल्मांकन के दौरान अनुमति लेने के लिए केवल पुलिस पर निर्भर हैं. फिल्म निर्माता रोशन चित्तूर ने कहा, ‘पुलिस से संबंधित अन्य सभी बुनियादी ढांचे पहले से ही उद्योग में उपलब्ध हैं.’

पिछले साल हुआ था विवाद
गौरतलब हो कि पिछले साल, कन्नूर के पानूर में एक व्यवसायी की बेटी के विवाह समारोह में चार पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी के लिए तैनात किया गया था. इसके बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया था. अधिकारी संघ ने इस मुद्दे को उठाया था. पुलिस अधिकारी संघ के राज्य महासचिव सी. आर. बीजू ने बताया कि पुलिस के मानव या अन्य संसाधनों को किसी भी धूमधाम और प्रदर्शन के लिए उपलब्ध नहीं कराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकारी आदेश में एक विस्तृत SOP निर्धारित की गई है, इसका पूरी लगन से पालन किया जाना चाहिए. अगर SOP का पालन नहीं किया जाता है, तो यह संभव है कि आप केरल पुलिस स्टेशन में आकर शादी कर सकते हैं. वहीं थाने के निरीक्षक और पुलिस कुत्ते इस दौरान तैनात रहेंगे.

Tags: Kerala, Kerala News, Kerala Police

[ad_2]

Source link