ऐप पर पढ़ें
10 हजार रुपये से कम में धांसू फोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए तगड़ा ऑफर है। अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में वीवो का शानदार स्मार्टफोन Vivo Y02t MRP से सीधे 44 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 15,999 रुपये है। सेल में आप इसे डिस्काउंट के बाद 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन पर करीब 900 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 8,500 रुपये तक और कम कर सकते हैं।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
वीवो के इस किफायती फोन में आपको 1600×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.51 इंच का एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिलेगा। हैंडसेट 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें कंपनी मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट ऑफर कर रही। फोन के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।
भारतीयों को पसंद आ रहे इन कंपनियों के फोन, ऐपल और वनप्लस की हालत खराब
फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग के साथ आती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन में आपको प्री-इंस्टॉल्ड ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 मिलेगा है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें कंपनी वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी 2.0, जीपीएस और ड्यूल सिम सपोर्ट जैसे ऑप्शन दे रही है। इस फोन का बैक पैनल प्लास्टिक का है। वीवो का यह हैंडसेट दो कलर ऑप्शन- कॉस्मिक ग्रे और सनसेट गोल्ड में आता है। इसका वेट (वजन) 186 ग्राम है।