Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetगजब ऑफर! 10 हजार से कम में 108MP कैमरे वाला फोन, 6400...

गजब ऑफर! 10 हजार से कम में 108MP कैमरे वाला फोन, 6400 रुपये में 8GB रैम का मजा, 15 फरवरी तक मौका


ऐप पर पढ़ें

10 हजार रुपये से कम के बजट में नया स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। फ्लिपकार्ट पर चल रही मोबाइल बोनांजा सेल में आप 10 हजार रुपये से कम में 108 मेगापिक्सल तक के कैमरे वाला फोन ले सकते हैं। सेल में 50 मेगापिक्सल के कैमरा और 8जीबी तक की रैम वाला फोन 6,400 रुपये से भी कम में आपका हो सकता है। इस लिस्ट में पोको, रियलमी और इनफिनिक्स के फोन शामिल हैं। आप इन डिवाइसेज को आकर्षक एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं। इस धमाकेदार ऑफर का फायदा आपको जल्दी उठाना होगा क्योंकि यह सेल कल यानी 15 फरवरी को खत्म हो जाएगी। तो आइए डीटेल में जानते हैं ऑफर और इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स के बारे में।   

इनफीनिक्स स्मार्ट 8 

4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन को सेल में आप 7,099 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन खरीदने के लिए अगर आप ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे, तो आपको 710 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट मिलेगा। इस डिस्काउंट के साथ फोन की कीमत करीब 6400 रुपये हो जाती है। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 5,850 रुपये तक सस्ता हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 4जीबी रियल और 4जीबी वर्चुअल रैम दी गई है। इससे फोन की टोटल रैम 8जीही तक की हो जाती है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इस फोन में आपको 6.6 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा। प्रोसेसर की बात करें, तो यह फोन मीडियाटेक हीलियो G36 चिपसेट पर काम करता है। 

रियलमी C53 

फोन का 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट सेल में 8,999 रुपये का मिल रहा है। फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा। रियलमी के इस फोन को आप 317 रुपये की EMI पर भी खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में कंपनी 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन का एचडी डिस्प्ले 6.74 इंच का है। यह फोन Unisoc T612 प्रोसेसर पर काम करता है और इसकी बैटरी 5000mAh की है। 

यह भी पढ़ें: 32MP कैमरा वाले 5G फोन पर 5 हजार रुपये का डिस्काउंट, मिलेगी 120W की फास्ट चार्जिंग

पोको M6 5G

पोको M6 5G (4जीबी+128जीबी) सेल में 9,499 रुपये का मिल रहा है। सेल में आप इसे 5 पर्सेंट के कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं। कैशबैक ऑफर के लिए आपको फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। एयरटेस प्रीपेड यूजर्स को इस फोन के साथ 50जीबी अडिशनल डेटा दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 8,950 रुपये तक कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। यह फोन 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा और 6.74 इंच के एचडी+ डिस्प्ले से लैस है।

(Photo: adobotech)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments