Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetगजब ऑफर! 200MP कैमरे वाला Motorola फोन हुआ सस्ता, कीमत देखते ही...

गजब ऑफर! 200MP कैमरे वाला Motorola फोन हुआ सस्ता, कीमत देखते ही करेगा खरीदने का मन


ऐप पर पढ़ें

फ्लिपकार्ट की बिग ईयर एंड सेल में आप महंगे स्मार्टफोन्स को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। वहीं, अगर आप बेस्ट रियर और फ्रंट कैमरे वाले फोन की तलाश में हैं, तो Motorola Edge 30 Ultra आपके लिए एक धांसू ऑप्शन है। यह फोन 200 मेगापिक्सल के मेन कैमरा और 60 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा से लैस है। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 69,999 रुपये है। सेल में आप इसे 21 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 54,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में आपको 34,500 रुपये तक का फायदा हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड, एरिया पिनकोड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। 

मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा के फीचर और स्पेसिफिकेशन 

मोटोरोला का यह प्रीमियम फोन 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसमें कंपनी प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 200 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। 

डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले है, जो 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका टच सैंप्लिंग रेट 360Hz का है और यह 1250 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन में दी गई बैटरी 4610mAh की है। यह 125 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में आपको 50 वॉट की वायरलेस फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर काम करता है। यह फोन दो कलर ऑप्शन- इंटरस्टेलर ब्लैक और स्टारलाइट वाइट में उपलब्ध है। 

108MP कैमरे वाला 5G फोन अब हर किसी के बजट में, बेहद कम हुई कीमत

(Photo: oficinadanet)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments