ऐप पर पढ़ें
अमेजन इंडिया पर एक से बढ़ कर एक ऑफर मिलते हैं। LED TV पर दी जा रही कुछ शानदार डील भी इन्हीं में से एक हैं। इन बंपर डील में आप मात्र 5,999 रुपये में टीवी खरीद सकते हैं। अगर आप भी बेहद कम बजट में एक टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो अब देर करने से कोई फायदा नहीं। यहां हम आपको अमेजन पर मिल रहे 6 हजार रुपये से कम के LED TV के बारे में बता रहे हैं। इन टीवी की कीमत को आप बैंक ऑफर में और कम भी कर सकते हैं। खास बात है कि इन टीवी को आप एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं। हम आपको जिन टीवी के बारे में बताने वाले हैं, उनमें आपको कीमत के हिसाब से जबर्दस्त साउंड और पिक्चर क्वॉलिटी मिलेगी। आइए जानते हैं इन टीवी के बारे में।
Westinghouse 60 cm (24 Inches) HD Ready LED TV WH24PL01 (Black)
अमेजन पर यह धांसू और किफायती LED TV 5,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर आप टीवी की कीमत को 1250 रुपये तक और कम कर सकते हैं। कंपनी इस टीवी पर 3,120 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने टीवी की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। यह एलईडी टीवी शानदार वाइड व्यूइंग ऐंगल और डाइनैमिक कॉन्ट्रास्ट के साथ आता है। इस एचडी रेडी टीवी में आपको दमदार साउंड के लिए 20 वॉट का स्पीकर सेटअप मिलेगा। इस टीवी का रिमोट भी काफी स्लीक और स्लिम है।
VW 60 cm (24 inches) Premium Series HD Ready LED TV VW24A (Black)
VW का यह 24 इंच वाला टीवी मात्र 5,699 रुपये में आपका हो जाएगा। बैंक ऑफर में आप इस टीवी की कीमत को 1250 रुपये तक और कम कर सकते हैं। कंपनी इस टीवी पर 3170 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी दे रही है। यह टीवी 276 रुपये की ईएमआई पर भी आपका हो सकता है।
120W चार्जिंग वाला 5G फोन हुआ सस्ता, धाकड़ डील में तुरंत करें ऑर्डर
फीचर्स की बात करें, तो इस टीवी में आपको 1366×768 पिक्सल रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले मिलेगा। टीवी का डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। दमदार साउंड के लिए टीवी में इन-बिल्ट बॉक्स स्पीकर के साथ 20 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको 2 HDMI और 2 USB पोर्ट मिलेंगे।