Home Tech & Gadget गजब ऑफर! 8 हजार रुपये में खरीदें Motorola का मुड़ने वाला फोन, 1 लाख रुपये है MRP

गजब ऑफर! 8 हजार रुपये में खरीदें Motorola का मुड़ने वाला फोन, 1 लाख रुपये है MRP

0
गजब ऑफर! 8 हजार रुपये में खरीदें Motorola का मुड़ने वाला फोन, 1 लाख रुपये है MRP

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

फोल्डेबल डिस्प्ले वाला फोन लेना चाहते हैं, तो आपके लिए तगड़ा ऑफर है। अमेजन की खास डील में आप मोटोरोला के फ्लिप फोन – Motorola Razr 40 को 40% डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 99,999 रुपये है। सेल में आप इसे 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन पर 52 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। पुराने फोन के बदले फुल एक्सचेंज मिलने पर यह फोन 59,999 – 52,000 यानी 7,999 रुपये में आपका हो सकता है। ध्यान रहे कि पुराने फोन के बदले मिलने वाला डिस्काउंट उसकी कंडीशन और ब्रैंड पर निर्भर करेगा। ICICI बैंक के ग्राहकों को एक्सचेंज में इस फोन पर अलग से 10 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा।

मोटोरोला रेजर 40 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

फोन में 6.9 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले फुल एचडी+ रेजॉलूशन और 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। कंपनी इस फोन में 1.5 इंच का कवर डिस्प्ले भी ऑफर कर रही है। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इस फोन में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस भी ऑफर कर रही है।

सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगा है। फोन में दी गई बैटरी 4200mAh की है। यह बैटरी 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 ओएस पर काम करता है। डॉल्बी ऐटमॉस साउंड से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम कार्ड, 5G, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 24GB रैम वाला यह नया फोन परफॉर्मेंस का किंग, मिलेगी 240W की चार्जिंग

[ad_2]

Source link