ऐप पर पढ़ें
चाइनीज टेक कंपनी OnePlus ने इस साल की शुरुआत में अपने फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 11 के साथ OnePlus 11R 5G फरवरी में पेश किया गया था। इस धांसू 5G फोन पर बड़े डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। पावरफुल हार्डवेयर वाले इस फोन को प्रीमियम सेगमेंट का हिस्सा बनाया गया है और फीचर्स के मामले में यह दमदार है। इसे OnePlus 11 के मुकाबले कम कीमत पर फ्लैगशिप-लेवल फीचर्स के साथ खरीदा जा सकता है।
OnePlus 11R 5G को बंपर छूट पर खरीदने का मौका ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल रहा है। यह फोन खरीदते वक्त चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में बैंक ऑफर्स का फायदा दिया जा रहा है। ग्राहक चाहें तो इसे नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में इसपर सबसे बड़ी छूट दी जा रही है। सभी ऑफर्स का पूरा फायदा उठाएं तो फोन की कीमत 10,000 रुपये से भी कम हो सकती है।
OnePlus Smart TV पर सबसे बड़ी डील, 10 हजार रुपये से कम में फ्रेमलेस मॉडल
सबसे सस्ते में ऐसे खरीदें OnePlus 11R 5G
8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आने वाले वाले OnePlus 11R 5G के बेस वेरियंट की भारत में कीमत 39,999 रुपये रखी गई है। OneCard Credit Card से भुगतान की स्थिति में भुगतान पर 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट, वहीं HSBC Cashback Card Credit Card से खरीददारी 5 पर्सेंट इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स और Amazon Pay Later के साथ यह फोन नो-कॉस्ट EMI पर खरीदने का मौका दिया गया है।
सबसे बड़ा डिस्काउंट पाने के लिए अगर ग्राहक OnePlus 11R 5G खरीदते वक्त पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो उन्हें 36,000 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा अमेजन पर दिया जा रहा है। हालांकि, इस डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। यह फोन गैलेक्टिक सिल्वर और सोनिक ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। सभी ऑफर्स के बाद इसे बजट प्राइस पर खरीदा जा सकेगा।
5000 रुपये से कम में 12GB रैम वाला OnePlus फोन, ऐसे मिलेगा डील का फायदा
ऐसे हैं OnePlus 11R 5G के स्पेसिफिकेशंस
वनप्लस स्मार्टफोन में 6.74 इंच का Super Fluid AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है। धांसू परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ 16GB तक LPDDR5X रैम और 256GB तक UFS3.1 स्टोरेज मिल जाता है। फोन में Android 13 पर आधारित OxygenOS 13 सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है। रियर पैनल पर 50MPSony IMX890 प्राइमरी सेंसर OIS सपोर्ट के साथ मिलता है। सेटअप में 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और तीसरा मैक्रो लेंस दिया गया है। 16MP सेल्फी कैमरा वाले फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।