Sunday, September 15, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetगजब का ब्रॉडबैंड: 592 रुपये में 400 Mbps स्पीड, 12 OTT और...

गजब का ब्रॉडबैंड: 592 रुपये में 400 Mbps स्पीड, 12 OTT और 550+ TV चैनल फ्री


Broadband कनेक्शन लगवाने का प्लान है, तो आज हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं, जो Disney+ Hotstar समेत कुल 12 OTT सब्सक्रिप्शन फ्री मिलते हैं, वो भी 600 रुपये से भी कम कीमत में। दरअसल, Excitel के एक खास ब्रॉडबैंड प्लान की, जिसमें फ्री ओटीटी के साथ तेज तर्रार इंटरनेट स्पीड और बिना किसी डेली लिमिट के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता है। 

दरअसल, Excitel ने अपने इस खास प्लान को The Cable Cutter नाम दिया है। केबल कटर इसलिए, क्योंकि ढेर सारे लाइव टीवी चैनल्स भी मिलते हैं। यानी आपको अगल किसी DTH सर्विस पर पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चलिए डिटेल में जानते हैं इस प्लान के बारे में सबकुछ…

केबल कटर प्लान की डिटेल:

Excitel के The Cable Cutter ब्रॉडबैंड प्लान में 400 Mbps इंटरनेट स्पीड मिलती है। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, आप इस प्लान को 3 और 12 महीने के लिए ले सकते हैं। अगर आप 3 महीने के ऑप्शन पर जाते हैं, तो प्लान की लागत 847 रुपये प्रति माह आएगी, यानी पूरी अवधि के लिए आपको 2998 रुपये (₹2541 रुपये + 18% GST) देना होगा।

लेकिन अगर आप 12 महीने का ऑप्शन चुनते हैं, तो प्लान की लागत 592 रुपये प्रति माह हो जाएगी, यानी पूरी अवधि के लिए आपको 8382 रुपये {₹592×12 (₹7104) + 18% GST} देना होगा। कंपनी जल्द ही इस प्लान को 6 महीने के लिए भी लॉन्च करने वाली है।

लपक लो डील: ₹8399 में लें 200MP कैमरे वाला 5G फोन, इसमें 12GB रैम, 125W फास्ट चार्जिंग भी

400 Mbps इंटरनेट स्पीड और 12 ओटीटी फ्री

केबल कटर प्लान में ग्राहकों को 400 Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है। इसके साथ ही प्लान में 12 OTT सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलते हैं, जिसमें Disney+ Hotstar, Sony Liv, Zee5, Alt Balaji जैसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म शामिल हैं। 

अनलिमिटेड डेटा और 550+ लाइव TV टीवी चैनल्स

प्लान में एकदम Unlimited Data मिलता है। यानी आप बिना किसी डेली लिमिट के जितनी चाहे उतना डेटा यूज कर सकते हैं और इंटरनेट स्पीड में कोई फर्क नहीं आएगा। इसके अलावा, इस प्लान में 550 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स भी मिलते हैं, यानी आपको अलग से DTH कनेक्शन लेने भी जरूरत नहीं पड़ेगी। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments