ऐप पर पढ़ें
भारतीय टेलिकॉम मार्केट में कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है और सभी एक से बढ़कर एक प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही हैं। सरकार की ओनरशिप वाले भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की ओर से ना सिर्फ 4G रोलआउट तेज कर दिया गया है, बल्कि कुछ ऐसे प्लान भी ऑफर किए जा रहे हैं जैसे विकल्प कोई अन्य कंपनी नहीं दे रही। कंपनी एक ऐसा प्लान ऑफर कर रही है, जिसमें महीने का खर्च केवल 80 रुपये आता है और इसकी वैलिडिटी पांच महीने की है।
पूरे पांच महीने की वैलिडिटी ऑफर करने वाला प्लान BSNL ने 400 रुपये से कम कीमत में पेश किया है। यह उन सब्सक्राइबर्स के काम का है, जिन्हें कम खर्च करते हुए लंबी वैलिडिटी तक कॉलिंग का फायदा चाहिए। इस प्लान की कीमत 397 रुपये है और यह 150 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। इस तरह रीचार्ज करने के बाद प्लान के लिए एक महीने का खर्च 80 रुपये से भी कम आता है।
यह भी पढ़ें: फ्री Netflix का हो गया जुगाड़, जियो और एयरटेल यूजर्स इन प्लान्स से करें रीचार्ज
BSNL का 397 रुपये कीमत वाला प्लान
कम कीमत में लंबी वैलिडिटी देने वाले इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में 150 दिन यानी कि पूरे 5 महीनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान के साथ सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी दिया जा रहा है लेकिन यह बेनिफिट केवल शुरुआती 60 दिनों के लिए मिलता है। इसके अलावा 60 दिनों तक 2GB डेली डाटा का फायदा और रोज 100 SMS भेजने का विकल्प भी मिलता है।
एक रीचार्ज में होगा पूरी फैमिली का काम; Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar सब फ्री
पर्सनलाइज्ड रिंगटोन जैसे फायदे भी मिलेंगे
अगर आपकी डाटा से जुड़ी जरूरतें ज्यादा हैं तो अलग से टॉप-अप रीचार्ज कर सकते हैं। इस प्लान के साथ फ्री पर्सनलाइज्ड रिंगटोन का फायदा भी सब्सक्राइबर्स को मिलता है। अगर आपके पास दूसरा ऐक्टिव सिम है और आप BSNL नंबर बंद नहीं होने देना चाहते तो यह रीचार्ज प्लान बेस्ट है। 60 दिनों के बाद टॉप-अप प्लान से रीचार्ज किया जा सकता है, जिससे कभी-कभार जरूरत पड़ने पर कॉलिंग की जा सके।