Home Tech & Gadget गजब के हैं ये 40Mbps ब्रॉडबैंड प्लान, Disney+ Hotstar के साथ 300 से ज्यादा TV चैनल फ्री

गजब के हैं ये 40Mbps ब्रॉडबैंड प्लान, Disney+ Hotstar के साथ 300 से ज्यादा TV चैनल फ्री

0
गजब के हैं ये 40Mbps ब्रॉडबैंड प्लान, Disney+ Hotstar के साथ 300 से ज्यादा TV चैनल फ्री

[ad_1]

Broadband लगवाने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको ऐसे ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसमें तेज इंटरनेट स्पीड तो मिलेगी है साथ में ढेर सारे ओटीटी ऐप्स के साथ 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स भी मुफ्त में मिलेंगे। दरअसल, रिजनल इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर ACT Fibernet के पास अपने ग्राहकों के लिए ओटीटी (ओवर-द-टॉप) बंडल वाले दो सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान हैं। यदि 40 Mbps स्पीड आपके लिए पर्याप्त है तो आप बेशक एसीटी ब्रॉडबैंड के इन दो प्लान को देख सकते हैं। दोनों ही प्लान एंटरटेनमेंट कैटेगरी में आते हैं और 40 Mbps स्पीड के साथ आते हैं। ये दोनों प्लान बेंगलुरु में उपलब्ध हैं। आप जिस शहर में रह रहे हैं उसके आधार पर ऑफर अलग हो सकते हैं। चलिए डिटेल में जानते हैं इन दोनों ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में सबकुछ…

दोनों ही प्लान में 40 Mbps इंटरनेट स्पीड

हम यहां जिन दो ACT ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बात कर रहे हैं, वे 650 रुपये और 750 रुपये प्रति माह में आते हैं। ध्यान दें कि फिलहाल इन कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है लेकिन फाइनल बिल में जीएसटी जुड़ के आएगा। ये दोनों प्लान समान इंटरनेट स्पीड – 40 Mbps प्रदान करते हैं। कंपनी ने इन दोनों प्लान्स पर लागू FUP डेटा लिमिट के बारे में नहीं बताया है, लेकिन अगर FUP ​​डेटा लिमिट ACT बेसिक प्लान के समान है जो 40 Mbps स्पीड के साथ भी आता है, तो आपको इन दो ओटीटी बंडल प्लान के साथ प्रति माह 500GB डेटा मिलेगा।

ये भी पढ़ें- अमेजन का स्पेशल ऑफर: मात्र ₹14499 में मिल रहा 25 हजार का Laptop, खत्म होने वाली है डील

दोनों प्लान में Disney+ Hotstar फ्री

650 रुपये प्रति माह के प्लान का नाम ACT बेसिक बोनांजा है और यह Disney+ Hotstar, ZEE5, SunNXT, YuppTV और 300+ लाइव टीवी चैनल्स के साथ आता है। दूसरी ओर, 750 रुपये प्रति माह के प्लान का नाम ACT बेसिक कॉम्बो है, जिसमें ग्राहकों को Disney+ Hotstar, SonyLIV, ZEE5, SunNXT, YuppTV और 300+ लाइव टीवी चैनल मिलते हैं।

ये दोनों प्लान्स बेंगलुरु में ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। ध्यान दें कि बेंगलुरु के ग्राहकों के लिए एसीटी फाइबरनेट पर अन्य ओटीटी बंडल ब्रॉडबैंड प्लान्स भी उपलब्ध हैं। इन प्लान की कीमत 950 रुपये, 1050 रुपये और 1350 रुपये है। चूंकि इनकी कीमतें अधिक हैं, इसलिए आपको अधिक इंटरनेट स्पीड और अधिक डेटा मिलता है।

24 Oct के बाद इन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा WhatsApp, देखें पूरी लिस्ट

कंपनी के पास नेटफ्लिक्स बंडल ब्रॉडबैंड प्लान्स भी

आप एसीटी फाइबरनेट से नेटफ्लिक्स बंडल ब्रॉडबैंड प्लान भी खरीद सकते हैं। बेंगलुरु में, चार नेटफ्लिक्स बंडल ब्रॉडबैंड प्लान हैं जिन्हें ACT उपयोगकर्ता खरीद सकते हैं और इनकी कीमत 1185 रुपये, 1425 रुपये, 1999 रुपये और 2999 रुपये प्रति माह है।

 

 

(स्टोरी क्रेडिट-टेलीकॉमटॉक)

[ad_2]

Source link