ऐप पर पढ़ें
मेरठ के रिठानी में एक गोदाम से शराब की बोतलों के 44 लाख ढक्कन चोरी कर लिए गए। पुलिस गार्ड और अन्य लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। मनु रस्तोगी निवासी सिविल लाइन की परतापुर इंडस्ट्रियल एरिया में कृष्णा कैप बॉक्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से फैक्ट्री है। इनके यहां शराब की बोतलों पर लगाए जाने वाले ढक्कन बनाए जाते हैं। कुछ माह पहले माल तैयार कर परतापुर के रिठानी स्थित गोदाम में रखवाया गया था। 10 फरवरी को मनु रस्तोगी गोदाम पर पहुंचे तो वहां से काफी सामान गायब मिला। पुलिस को सूचना दी गई।
बताया कि गोल्ड रिबन व्हिस्की के करीब पांच लाख से ज्यादा कैप, ओल्ड ट्रेवन मार्का शराब के करीब 16 लाख कैप और सिल्वर स्ट्राइप्स मार्का शराब के करीब छह लाख ढक्कन चोरी किए गए हैं। इसके अलावा भी कई ब्रांड की शराब के ढक्कन चोरी किए गए हैं। बताया गया है कि शराब की बोतलों के करीब 44 लाख ढक्कन चोरी किए गए हैं। इस संबंध में परतापुर थाने को सूचना दी गई। यह भी बताया गया कि 9 फरवरी को क्रेन के चालक श्रीपाल ने चोरी की जानकारी दी थी, जिसके बाद 10 फरवरी को निरीक्षण किया गया था। पुलिस ने नौकर नवाब और उसके बेटे को संदिग्ध पाते हुए केस दर्ज किया है।
मिस्ड कॉल से शुरू हुआ प्यार बना सजा! शालू से बनी सायरा, चार साल से थी अंधेरे कमरे में कैद
परतापुर थाने के इंस्पेक्टर रामफल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गोदाम में शराब की बोतलों पर लगाए जाने वाले ढक्कन रखे हुए थे, जो चोरी बताए गए हैं। मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही संदिग्ध आरोपी नौकर और उसके बेटे की भी तलाश की जा रही है।