एक ही प्लान में डीटीएच, लैंडलाइन और ओटीटी का मजा लेना चाहते हैं, तो आपके लिए गुड न्यूज है। एयरटेल ब्लैक के बेस्टसेलर प्लान में आपको ये सारी सर्विस किफायती दाम में मिलेंगी। हम बात कर रहे हैं एयरटेल ब्लैक के 1099 रुपये वाले प्लान की। कंपनी इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए अनलिमिटेड डेटा दे रही है। प्लान में आपको 200Mbps तक की अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिलेगी। कंपनी का यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है। इसमें आपको बिना किसी एक्सट्रा चार्ज 350 रुपये के टीवी चैनल का ऐक्सेस मिलेगा।
प्लान में 12 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स भी दिए जा रहे हैं, जिनमें अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी+ हॉटस्टार भी शामिल हैं। नए यूजर्स को कंपनी इस प्लान के साथ फ्री इंस्टॉलेशन दे रही है। फ्री इंस्टॉलेशन और हार्डवेयर के लिए आपको 3300 रुपये अडवांस देनें होंगे। यह अमाउंट आपके अगले बिल्स में अडजस्ट कर लिया जाएगा।
ये प्लान भी हैं बेस्ट:
1599 रुपये वाला एयरटेल ब्लैक प्लान
कंपनी का यह प्लान भी इंस्टॉलेशन और हार्डवेयर फ्री वाले ऑफर के साथ आता है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 300Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी लैंडलाइन कनेक्शन भी दे रही है। इसमें आपको 350 रुपये के टीवी चैनल फ्री मिलेंगे। प्लान एयरटेल Xstream ऐप के साथ आता है। साथ ही इसमें आपको नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा।
21 मार्च को वनप्लस करेगा बड़ा धमाका, धूम मचाने आ रहा नया फोन, मिलेंगे गजब फीचर
एयरटेल ब्लैक का 2299 रुपये वाला प्लान
एयरटेल का यह प्लान 300Mbps की स्पीड और अनलिमिटेड डेटा दे रही है। यह प्लान भी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है। इसमें कंपनी पोस्टपेड कनेक्शन भी दे रही है। प्लान 1 रेग्युलर सिम के साथ तीन फ्री ऐड-ऑन सिम भी ऑफर करता है। इन कनेक्शन्स को इंटरनेट चलाने के लिए 240जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में आपको 350 रुपये के टीवी चैनल के साथ कई सारे ओटीटी ऐप्स भी फ्री मिलेंगे। इनमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी+ हॉटस्टार और एयरटेल Xstream ऐप भी शामिल है।