ऐप पर पढ़ें
टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को कई सारे बेस्ट रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही हैं। वोडाफोन-आइडिया (Vi) का 399 रुपये वाला प्लान इन्हीं मे से एक है। इस प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 2.5जीबी डेटा ऑफर कर रही है। इस प्लान के साथ बिना किसी अडिशनल चार्ज 5जीबी एक्स्ट्रा डेटा भी दिया जा रहा है। आपको इस प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। 28 दिन की वैलिडिटी वाला यह प्लान कई धांसू अडिशनल बेनिफिट भी देता है। इसमें कंपनी तीन महीने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का फ्री ऐक्सेस दे रही है।
इसके अलावा भी इस प्लान में आपको कई बेनिफिट मिलेंगे। इनमें बिंज ऑल नाइट भी शामिल है। इसमें कंपनी रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए अनलिनिटेड डेटा ऑफर कर रही है। प्लान में डेटा डिलाइट्स भी दिया जा रहा है, जो यूजर को हर महीने बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज 2जीबी तक बैकअप डेटा देता है। डेटा डिलाइट्स बेनिफिट को 121249 पर डायल करके या Vi ऐप से क्लेम कर सकते हैं। प्लान वीकेंड डेटा रोलओवर और Vi Movies & TV ऐप का फ्री ऐक्सेस भी देता है।
जियो के 349 रुपये वाले प्लान में 2.5जीबी डेटा
जियो का यह प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 2.5जीबी डेटा दे रही है। एलिजिबल यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। यह प्लान देश भर में सभी नेटवर्क्स के लिए अमलिमिटेड कॉलिंग देता है। कंपनी इस प्लान में रोज 100 फ्री एसएमएस भी दे रही है। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है।
10 हजार से कम में खरीदें सैमसंग का धांसू 5G फोन, 63 हजार रुपये है कीमत
एयरटेल के इस प्लान में रोज 2.5जीबी डेटा
एयरटेल अपने 999 रुपये वाले प्लान में डेली 2.5जीबी डेटा ऑफर कर रहा है। यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी में रहने वाले यूजर्स को इस प्लान के अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। प्लान हर दिन 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी देता है। इस प्लान में आपको Airtel Xstream Play के जरिए 15 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
(Photo: Freepik)