Monday, September 2, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetगजब! सस्ते हो रहे हैं Realme के दो धांसू फोन, ₹15 हजार...

गजब! सस्ते हो रहे हैं Realme के दो धांसू फोन, ₹15 हजार से कम में खरीदने का मौका


ऐप पर पढ़ें

चाइनीज टेक कंपनी Realme की ओर से ग्राहकों को अच्छी खबर दी गई है और इसकी Narzo सीरीज के दो स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट का फायदा मिलने जा रहा है। रियलमी के दो नए नार्जो स्मार्टफोन्स को इसकी आधिकारिक वेबसाइट और शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से सस्ते में खरीदा जा सकेगा। Next-Gen Celebration ऑफर के साथ कंपनी Realme Narzo N53 और Narzo N55 दोनों पर छूट देने जा रही है और ग्राहक 8 जून से 15 जून के बीच डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे। 

केवल 7.49mm मोटाई वाले Realme Narzo N53 में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और इसमें 6GB स्टोरेज के साथ 128GB तक स्टोरेज मिलता है। इसमें 50MP AI कैमरा सेटअप के साथ 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, Narzo N55 में 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज मिलता है और यूजर्स डायनमिक रैम फीचर की साथ इसकी रैम बढ़ाकर 12GB तक पहुंचा सकते हैं। यह फोन 64MP प्राइमरी कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है। 

सस्ते में iPhone 14 Pro जैसे डिजाइन वाला फोन लाई रियलमी, कीमत 10 हजार रुपये से कम

Narzo N53 और Narzo N55 पर इतना डिस्काउंट

सेल के दौरान ग्राहकों को Realme Narzo N55 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट पर 500 रुपये का कूपन अप्लाई करने का विकल्प मिलेगा। ऐसा करने के बाद फोन का इफेक्टिव प्राइस केवल 10,499 रुपये रह जाएगा। इसी तरह 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट पर ग्राहक 750 रुपये का कूपन अप्लाई कर सकेंगे और इसकी कीमत 12,249 रुपये रह जाएगी। 

वहीं, Realme Narzo N53 के केवल एक वेरियंट पर ही सेल के दौरान डिस्काउंट मिलेगा। इस फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट पर 300 रुपये का कूपन अप्लाई किया जा सकेगा। इसके बाद डिवाइस की कीमत 8,699 रुपये रह जाएगी। अगर आप बजट सेगमेंट में नया फोन खरीदना चाहें तो दोनों डिवाइसेज अच्छे विकल्प हैं। 

गजब ऑफर! 15 हजार रुपये से कम में 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला फोन

ऐसे हैं दोनों स्मार्टफोन्स के बाकी स्पेसिफिकेशंस

Realme Narzo N55 में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर मिलता है और 6.72 इंच का 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले 680nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। वहीं सस्ते Realme Narzo N53 में Unisoc Tiger T612 प्रोसेसर दिया गया है और इसके 6.74 इंच 90Hz डिस्प्ले में 450nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। दोनों में ही 5000mAh क्षमता वाली बैटरी 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। ये डिवाइसेज Android 13 पर आधारित RealmeUI 4.0 पर काम करते हैं। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments