शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर Flip Heart Days Sale शुरू हो गई है, जो अगले एक सप्ताह चलेगी। इस सेल के दौरान ढेरों कैटेगरीज के प्रोडक्ट्स बड़ी छूट पर खरीदे जा सकते हैं। इस दौरान मिल रहीं ढेरों डील्स में से हम एक ऐसा ऑफर लेकर आए हैं, जो बार-बार नहीं मिलता। ग्राहकों को करीब 37,000 रुपये MRP वाला बड़ा स्मार्ट टीवी 10,000 रुपये से कम खरीदने का मौका दिया जा रहा है।
कम बजट में धांसू स्मार्ट टीवी खरीदने के लिए अब आपको इंतजार करने की जरूरत नहीं है। 32 इंच स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी 10,000 रुपये से कम में मिलने लगा है और इसपर 72 पर्सेंट से ज्यादा का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। यानी कि बिना किसी बैंक या एक्सचेंज ऑफर के इसे 10,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। वहीं, अन्य ऑफर्स का फायदा लिया जाए तो ओरिजनल प्राइस से और भी कम में टीवी मिल जाएगा।
15,000 रुपये से कम में 43 इंच का स्मार्ट टीवी, यहां मिल रहा है धांसू ऑफर
बंपर छूट पर ऐसे खरीदें स्मार्ट टीवी
सबसे बड़ी छूट पर Coocaa HD Ready LED Smart Coolita TV खरीदने का मौका मिल रहा है। इस स्मार्ट टीवी की भारतीय मार्केट में कीमत 36,990 रुपये है। वहीं, 72 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद फ्लिपकार्ट ने इसे केवल 9,999 रुपये में लिस्ट किया है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान की स्थिति में 5 पर्सेंट कैशबैक का फायदा भी उठाया जा सकता है।
ऑफर्स की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती और पुराना टीवी एक्सचेंज करने की स्थिति में इस टीवी पर 9,000 रुपये तक के डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है। यानी कि नया टीवी खरीदते वक्त पुराना वापस करने की स्थिति में सबसे कम कीमत में फ्रेमलेस टीवी खरीदा जा सकता है।
OnePlus का स्मार्ट टीवी अब सस्ते में, 12 हजार रुपये से कम हो गई कीमत
ऐसे हैं Coocaa स्मार्ट टीवी के फीचर्स
32 इंच स्क्रीन साइज वाले Coocaa स्मार्ट टीवी में HD Ready 1366×768 पिक्सल रेजॉल्यूशन दिया गया है। बेहद पतले एजेस वाले इस टीवी में बेहतरीन स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है। यह डिस्प्ले 400nits की पीक ब्राइटनेस और 60Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। पावरफुल ऑडियो अनुभव के लिए इस टीवी में 20W के कुल आउटपुट वाले दो स्पीकर्स दिए गए हैं और ऑडियो इक्वलाइजर भी दिया गया है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात हो तो इस टीवी में दो HDMI और एक USB पोर्ट और बिल्ट-इन WiFi मिलता है। LED टीवी में कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Amazon Prime Video, Youtube, Zee5, Sonylive और Eros Now जैसी OTT ऐक्स का सपोर्ट दिया गया है। टीवी में खास आई प्रोटेक्शन मोड भी दिया गया है और इंटेलिजेंट नॉइस रिडक्शन मिल जाता है।