ऐप पर पढ़ें
फेस्टिव सीजन में स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, अगर आप दिवाली के मौके पर एंट्री लेवल सेगमेंट में बेस्ट स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में आपके लिए कई धांसू डील मौजूद हैं। यहां हम आपको 6 हजार रुपये से कम में मिल रहे कुछ जबर्दस्त स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं। स्मार्टफोन्स की इस लिस्ट में जियो फोन भी शामिल है, जो सेल में करीब 5,040 रुपये में आपका हो सकता है। सेल में इन स्मार्टफोन्स को आप शानदार बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं।
JioFi Jio Phone Next
जियो का यह फोन 2जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसका MRP 7,299 रुपये है। सेल में डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 5,599 रुपये हो गई है। बैंक ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 559.90 रुपये तक और कम कर सकते हैं। बैंक ऑफर के साथ फोन करीब 5040 रुपये में आपका हो जाएगा। कंपनी इस फोन पर 5300 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। आप इस फोन को 271 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। फोन में आपको 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा लगा है।
Redmi A2
2जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 9,999 रुपये है। सेल में यह 47% डिस्काउंट के बाद 5299 रुपये का मिल रहा है। ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में इस फोन पर 5 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। फीचर्स की बात करें तो फोन में आपको एचडी+ रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 400 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल और 120Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। फोन में कंपनी 8 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है। इसका सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
itel A60s
आइटेल के इस फोन का MRP 8,499 रुपये है। डील में यह 29 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 5,999 रुपये में आपका हो जाएगा। बैंक ऑफर में यह फोन 600 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। इस पर कंपनी 5,650 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। फोन में मेमरी फ्यूजन के साथ 8जीबी तक की रैम मिलेगी। इसका इंटरनल स्टोरेज 64जीबी का है। फोन में दिया गया डिस्प्ले 6.6 इंच का है। फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का एआई कैमरा देखने को मिलेगा।
100MP कैमरा वाला फोन अब सबके बजट में, डील देखते ही कर देंगे ऑर्डर
डिस्क्लेमर: यह स्टोरी हमने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिए एक्सचेंज ऑफर, डिस्काउंट के आधार पर बनाई है। एक्सचेंज ऑफर, गैजेट की कंडीशन पर निर्भर करते हैं। ऐसे में कोई भी गैजेट लेने से पहले उसके प्राइस जरूर चेक कर लें।