Wednesday, February 5, 2025
Google search engine
HomeNationalगणतंत्र दिवस परेड देखने का बना रहे हैं प्लान, यहां जानिए कैसे...

गणतंत्र दिवस परेड देखने का बना रहे हैं प्लान, यहां जानिए कैसे ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदें टिकट


पूरा देश इस साल 26 जनवरी को 75वां गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है। हर शहर और कस्बों में उत्साह देखा जा सकता है। इस साल 26 जनवरी को कर्त्तव्य पथ पर 75वां गणतंत्र दिवस समारोह काफी हद तक ‘महिला केंद्रित’ होगा। राजधानी दिल्ली के केंद्र में होने वाली भव्य परेड को देखने के लिए पूरे देश से लोग आते हैं। ऐसे में क्या आप भी इस बार 26 जनवरी पर भारतीय सेनाओं के करतब कर्त्तव्य पथ पर जाकर देखना चाहते हैं? तो उसके लिए आपको खरीदना होगा टिकट। 

आज हम आपको बताएंगे कि कैसे गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए ऑनलाइन और खरीदें ऑफलाइन टिकट खरीद सकते हैं। बता दें कि गणतंत्र दिवस परेड 2024 इस बार शुक्रवार (26 जनवरी) को पड़ रही है। परेड शुरू होने का समय हर बार की तरह सुबह 9:30 से 10:00 बजे के बीच होगा और कई घटों तक चलेगी। विजय चौक से इंडिया गेट तक परेड निकलेगी। परेड देखने जा रहे हैं को आपको टिकट खरीदना होगा। आरक्षित सीटों के लिए 500 रुपये और अनारक्षित सीटों के लिए 20 रुपये खर्च करने होंगे।

गणतंत्र दिवस 2024 परेड टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदें

गणतंत्र दिवस 2024 परेड के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री 10 जनवरी, 2024 को शुरू हो चुकी है और 25 जनवरी, 2024 तक चलेगी। सीमित जगह को देखते हुए जल्द से जल्द अपने टिकट बुक करा लें। इसके लिए आपको नीचे दी हुई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

गणतंत्र दिवस के टिकट खरीदने के लिए रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://aamantran.mod.gov.in/login

– एक ओटीपी के जरिए अपनी पहचान वेरीफाई करते हुए, अपने नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और जन्म तिथि के साथ रजिस्टर या साइन इन करें।

– ड्रॉपडाउन मेनू से ईवेंट चुनें और अपनी डिटेल व फोटो आईडी प्रदान करें।

– टिकट कैटेगरी और कितने टिकट चाहिए वाला विकल्प चुकें। एक बार में आप अधिकतम चार टिकट बुक करा सकते हैं।

– वॉलेट, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन बैंकिंग या यूपीआई का इस्तेमाल करके टिकट खरीद सकते हैं।

– बुकिंग डिटेल और एक क्यूआर कोड के साथ आपको एक कन्फर्मेशन ईमेल और एसएमएस मिलेगा।

– अपना ई-टिकट डाउनलोड करें और प्रिंट भी करा सकते हैं। इसे एंट्री के लिए अपनी ऑरिजिनल फोटो आईडी के साथ लेकर जाएं।

गणतंत्र दिवस 2024 परेड टिकट ऑफलाइन कैसे खरीदें

गणतंत्र दिवस परेड 2024 के लिए ऑफलाइन टिकटों की बिक्री 7 जनवरी, 2024 को शुरू हुई और 25 जनवरी, 2024 तक जारी रहेगी। ऑफलाइन खरीदारी के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

– किसी अधिकृत बिक्री केंद्र या खास गणतंत्र दिवस टिकट काउंटर पर जाएं।

– एक फोटोकॉपी और ऑरिजिनल फोटो आईडी (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस) के जरिए टिकट खरीद सकते हैं।

बता दें कि शुक्रवार को 75वीं गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय टुकड़ियों के साथ कर्तव्य पथ पर मार्च करने वाले फ्रांसीसी दल में छह भारतीय भी शामिल होंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत परेड में मिसाइलों, ड्रोन जैमर, निगरानी प्रणाली, वाहन पर लगे मोर्टार और पैदल सेना के बीएमपी-2 लड़ाकू वाहनों जैसे घरेलू हथियारों और सैन्य उपकरणों की एक श्रृंखला प्रदर्शित करेगा, जो काफी हद तक “महिला केंद्रित” होगी। अधिकारियों ने कहा कि पहली बार सेना के तीनों अंगों की महिलाओं की टुकड़ी देश के सबसे बड़े समारोह का हिस्सा होगी। सेना के दिल्ली क्षेत्र मुख्यालय के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल सुमित मेहता ने कहा, “परेड में 80 प्रतिशत गतिविधियां महिलाओं द्वारा की जाएंगी।”

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। वह इस प्रतिष्ठित वार्षिक कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले फ्रांस के छठे नेता बनेंगे। परेड में फ्रांस से 95 सदस्यीय मार्चिंग दस्ता और 33 सदस्यीय बैंड दस्ता हिस्सा लेगा। समारोह में दो राफेल लड़ाकू विमान और फ्रांसीसी वायुसेना से एक एयरबस ए330 मल्टी-रोल टैंकर परिवहन विमान भी शामिल होंगे। फ्रांसीसी विदेशी सेना कोर से संबंधित फ्रांसीसी मार्चिंग दल के कमांडर कैप्टन नोएल लुईस ने कहा, “छह भारतीय फ्रांसीसी टीम का हिस्सा होंगे।” विदेशी सेना कोर फ्रांस की एक विशिष्ट सैन्य कोर है जो कुछ शर्तों के साथ फ्रांसीसी सेना में सेवा करने के लिए विदेशियों के लिए खुली है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments