हाइलाइट्स
उदयातिथि को देखते हुए 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी.
गणपति बप्पा को घर पर लाने के लिए अभिजित मुहूर्त सर्वश्रेष्ठ माना जाता है.
18 सितंबर को अभिजित मुहूर्त 11:51 ए एम से 12:40 पी एम तक है.
इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर दिन मंगलवार से शुरू हो रही है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है. इस तिथि से 10 दिनों का गणेशोत्सव प्रारंभ हो जाता है, जो अनंत चतुर्दशी यानि भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी तिथि को गणेश विसर्जन तक चलता है. गणेश चतुर्थी में लोग गणपति बप्पा को अपने घर पर लाते हैं, उनकी स्थापना करके पूजा-अर्चना करते हैं. बप्पा के आगमन से जीवन में सुख और समृद्धि आती है, विघ्न-बाधाएं दूर होती हैं. आपके मन में सवाल होगा कि गणेश चतुर्थी के लिए घर पर गणपति को किस समय लाना उत्तम रहेगा? घर पर गणेश मूर्ति लाने का शुभ मुहूर्त क्या है? इस दौरान किस बात का ध्यान रखना जरूरी है.
गणेश चतुर्थी 2023 तिथि, पूजा मुहूर्त और शुभ योग
काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 18 सितंबर को दोपहर 12:39 पी एम से प्रारंभ होगी और यह 19 सितंबर को दोपहर 01:43 पी एम तक रहेगी. उदयातिथि को देखते हुए 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी.
इस साल गणेश चतुर्थी के दिन रवि योग बन रहा है, जो 06:08 ए एम से 01:48 पी एम तक है. गणेश चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त दिन में 11:01 ए एम से 01:28 पी एम तक है.
गणेश चतुर्थी 2023: घर पर गणपति लाने का शुभ मुहूर्त
19 सितंबर को घर पर गणेश जी की मूर्ति आप रवि योग में लेकर आ सकते हैं क्योंकि उस दिन पूजा मुहूर्त दोपहर का है. हालांकि जो लोग एक दिन पहले 18 सितंबर को गणपति को घर पर लाना चाहते हैं, वे उनके लिए शुभ मुहूर्त नीचे दिए गए हैं.
गणपति लाने के लिए अभिजित मुहूर्त है सर्वश्रेष्ठ
गणपति बप्पा को घर पर लाने के लिए अभिजित मुहूर्त सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. 18 सितंबर को अभिजित मुहूर्त 11:51 ए एम से 12:40 पी एम तक है. उस दिन रवि योग 12:08 पी एम से अगले दिन 06:08 ए एम तक है.
यह भी पढ़ें: इस नवरात्रि क्या है माता दुर्गा की सवारी? जानें आगमन और प्रस्थान के शुभ-अशुभ प्रभाव, मुहूर्त
अभिजित मुहूर्त के अतिरिक्त आप शुभ चौघड़िया मुहूर्त में भी गणपति को घर पर ला सकते हैं. 18 सितंबर को दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त देख सकते हैं.
अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: 06:07 ए एम से 07:39 ए एम तक
शुभ-उत्तम मुहूर्त: 09:11 ए एम से 10:43 ए एम तक
चर-सामान्य मुहूर्त: 01:47 पी एम से 03:19 पी एम तक
लाभ-उन्नति मुहूर्त: 03:19 पी एम से 04:51 पी एम तक
अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: 04:51 पी एम से 06:23 पी एम तक
गणपति लाने के दौरान इस बात का रखें ध्यान
गणपति बप्पा को घर पर लाने के दौरान आपको राहुकाल का ध्यान रखना चाहिए. 18 सितंबर को राहुकाल 07:39 ए एम से 09:11 ए एम तक है. राहुकाल में गणेश जी को घर पर नहीं लाना चाहिए. राहुकाल में गणेश जी को घर लाना आपके लिए अमंगलकारी हो सकता है.
.
Tags: Dharma Aastha, Ganesh Chaturthi, Ganesh Chaturthi Celebration, Lord ganapati
FIRST PUBLISHED : September 07, 2023, 10:25 IST