हाइलाइट्स
गणेश उत्सव का समापन भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी तिथि को होता है.
चतुर्दशी तिथि 27 सितंबर बुधवार को रात 10 बजकर 18 मिनट से शुरू हो रही है.
इस साल का गणेश विसर्जन रवि योग में होगा.
इस साल 19 सितंबर से शुरू हुई गणेश चतुर्थी का आज चौथा दिन है. गणेश चतुर्थी से 10 दिनों तक गणेश उत्सव चलता है. गणेश उत्सव में बप्पा लोगों के घरों पर विराजते हैं, उनकी पूजा अर्चना होती है. 10वें दिन गणेश विसर्जन होता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, गणेश उत्सव का शुभारंभ भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से होता है और इसका समापन भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी तिथि को होता है. गणेश उत्सव में लोग अपने घरों पर गणपति बप्पा को 10 दिनों के लिए रखते हैं, लेकिन उससे कम दिन के लिए भी उनकी स्थापना की जाती है. आइए जानते हैं कि इस साल गणेश विसर्जन कब है? अनंत चतुर्दशी पूजा मुहूर्त क्या है?
गणेश विसर्जन 2023 कब है?
तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव बताते हैं कि इस साल के वैदिक पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि 27 सितंबर दिन बुधवार को रात 10 बजकर 18 मिनट से शुरू हो रही है और इस तिथि का समापन 28 सितंबर को शाम 06 बजकर 49 मिनट पर होगा. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर गणेश विसर्जन 28 सितंबर गुरुवार को होगा और उस दिन ही गणेश उत्सव का समापन हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: शरद पूर्णिमा कब है? कोजागरी पूर्णिमा पर घर आएंगी माता लक्ष्मी, जानें पूजा मुहूर्त और खीर का महत्व
गणेश विसर्जन 2023 शुभ मुहूर्त
28 सितंबर को गणेश मूर्तियों का विसर्जन सूर्योदय के बाद शुरू हो जाएगा. वैसे आप सुबह में 10:42 ए एम से दोपहर 03:11 पी एम तक और उसके बाद 04:41 पी एम से 09:12 पी एम के बीच कर सकते हैं. इस दिन भक्त गणपति बप्पा को खुशी-खुशी विदा करते हैं और उनसे अगले साल फिर आने की प्रार्थना करते हैं, ताकि जीवन के संकट दूर हों और सुख-समृद्धि आए.
यह भी पढ़ें: पितृ पक्ष में ये 6 वस्तुएं खरीदकर लाएं घर, खूब बढ़ेगी धन-संपत्ति, पितर हो जाएंगे प्रसन्न
रवि योग और पंचक में गणेश विसर्जन 2023
इस साल का गणेश विसर्जन रवि योग में होगा. 28 सितंबर को रवि योग सुबह 06 बजकर 12 मिनट से देर रात 01 बजकर 48 मिनट तक है. विसर्जन पर पूरे दिन पंचक है. भद्रा शाम 06 बजकर 49 मिनट से शुरू हो रही है और यह अगले दिन सुबह 05 बजकर 06 मिनट तक रहेगी.
अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति विसर्जन
अनंत चतुर्दशी के अवसर पर ही गणपति बप्पा की विदाई होती है, लेकिन वह दिन विष्णु भक्तों के लिए विशेष होता है. अनंत चतुर्दशी को भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा करते है. विष्णु भक्त भगवान अनंत की पूजा करके अनंत सूत्र यानि एक अनंत धागा अपने हाथ में बांधते हैं. इस साल अनंत चतुर्दशी पूजा का मुहूर्त नीचे दिया गया है.
अनंत चतुर्दशी पूजा का मुहूर्त सुबह 06 बजकर 12 मिनट से शाम 06 बजकर 49 मिनट तक है. उस दिन आपको पूजा के लिए 12 घंटे 37 मिनट का समय प्राप्त होगा.
.
Tags: Dharma Aastha, Ganesh Chaturthi, Lord ganapati
FIRST PUBLISHED : September 22, 2023, 13:03 IST