ऐप पर पढ़ें
हंसना-हंसाना लाइफ में बेहद जरूरी है। ये ना केवल शरीर को नई ऊर्जा देता है बल्कि तमाम बीमारियों से भी दूर बनाता है। रोजाना लाफ्टर थेरेपी से अपने स्ट्रेस को कम करने की कोशिश करते हैं। तो इन मजेदार से चुटकुलों को जरूर पढ़ लें। अलग से लाफ्टर थेरेपी की जरूरत ही नहीं पढ़ेगी। गप्पू का शराब पीने के बाद भूलने का स्वभाव तो स्टूडेंट का टीचर को मजेदार जवाब ऐसे जोक्स आपके सबसे बिजी दिन को भी हल्के-फुल्के मोमेंट में बदल देंगे।
1) पप्पू शराब पीते-पीते रोने लगा
गप्पू- क्या हुआ
पप्पू-यार जिस लड़की को भूलने के लिए पी रहा था,
उसका नाम ही नहीं याद आ रहा।
2) बंता: अरे तू इतना मोटा कैसे हो गया
संता: हमारे घर में फ्रिज नहीं है ना
बंता: तो?
संता: कुछ बचा नहीं सकते, सब खाना पड़ता है…
3) भिखारी: भगवान के नाम पर कुछ दे दो, 2 दिन से कुछ नहीं खाया।
चिंटू ने 500 का नोट निकाला और पूछा 300 रुपये खुल्ले हैं?
भिखारी: हां, हैं।
चिंटू: तो उसी से कुछ लकेर खा लो भाई।
3) पंडित- ग्रह दशा खराब है, रोज सुबह कुत्ते को रोटी और दूध देना।
लड़का, अपने दोस्त से: सुन बे, कल से तेरा सुबह का नाश्ता मेरी तरफ से, याद से आ जाना।
4) पापा बेटे से- तुम्हें लड़की वाले देखने आ रहे हैं सैलरी ज्यादा बताना।
लड़की के पिता लड़के से: बेटा कितना कमा लेते हो?
लड़का- जी वैसे तो मेरी सैलरी 1.5 करोड़ है लेकिन कट कटा के 8000 मिलते हैं।