Wednesday, February 5, 2025
Google search engine
HomeHealthगर्भवती महिलाओं के लिए खतरनाक पॉल्यूशन, बच्चे को भी पहुंचाता है नुकसान,...

गर्भवती महिलाओं के लिए खतरनाक पॉल्यूशन, बच्चे को भी पहुंचाता है नुकसान, डॉक्टर से जानें बचाव


विजय कुमार/नोएडा: हमारे देश में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है. लगातार बढ़ रहा वायु प्रदूषण सांस और ह्रदय रोगियों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं के लिए भी बेहद खतरनाक है. प्रदूषण मां के साथ-साथ गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए भी उतना ही नुकसानदेह होता है. विशेषज्ञों के मुताबिक, गर्भवती महिलाओं के लिए वायु प्रदूषण बेहद नुकसान दायक होता है. वायु प्रदूषण की स्थिति में जब गर्भवती महिला सांस लेती है तो प्रदूषण के कण शरीर में प्रवेश कर जाते हैं, जो महिला के पेट में पल रह बच्चे को नुकसान पहुंचाते हैं.

नोएडा के सेक्टर 110 में स्थित सीएचसी की महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मीरा पाठक ने बताया कि इस प्रदूषण से महिला और शिशु के दिमाग, लंग्स, हार्ट और बॉडी के अन्य अंगों पर बुरा प्रभाव पड़ता हैं. डॉक्टर बताते हैं कि हम जिस दमघोंटू हवा में सांस लेते हैं.

गर्भवती महिलाओं पर बुरा असर
यह नॉर्मल इंसान के लिए घातक तो है ही इसके साथ-साथ गर्भवती महिलाएं और गर्भस्थ शिशुओं के लिए बेहद खतरनाक है. इस वायु प्रदूषण से गर्भवती महिलाओं के दिमाग पर बहुत बुरा असर पड़ता है. इसके साथ-साथ उनके अंदरूनी अंगों को भी वायु प्रदूषण इफेक्ट करता है. जिससे बच्चे गंभीर बीमारियों के शिकार भी होते हैं.

गर्भवती महिलाएं ऐसे रखें ख्याल
डॉ. मीरा पाठक ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को ज्यादातर अपने घर में ही रहना चाहिए और एयर प्यूरिफाई को लगाना चाहिए. अगर वह संभव नहीं है तो जब भी बाहर निकल रहे हैं तो आधा से एक घंटे के लिए ही बाहर निकले और अच्छी क्वालिटी के मास्क पहनें. घर में खिड़कियों को ज्यादातर बंद रखें और अपने घर के आसपास ऐसे पौधों को लगाएं, जिससे एयर क्वालिटी बेहतर होती है.

Tags: Local18, Noida news, Pregnant woman, Uttar pradesh news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments