कंपनी दावा करती है कि ये टेक्नोलॉजी 95 हजार रुपए तक बिजली के बिल की बचत करती है। Convertible Air Conditioners BEE Star Ratings के साथ आता है। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि ये AC 55 डिग्री सेल्सियस में भी शानदार कूलिंग करता है। ये AC Two Additional Modes के साथ आता है, इसमें Turbo और Eco शामिल है।
Turbo Mode में AC 20 मिनट में शानदार कूलिंग कर देगा। कंपनी का दावा है कि इस मोड में अन्य कंपनी के मुकाबले 19% ज्यादा कूलिंग करता है। Eco Mode इसमें Energy Saving और Proper Cooling के बीच वैलेंस स्थापित करता है। इसमें Inbuilt Stablizes का भी ऑप्शन दिया जाता है, जो 100% Copper Condenser के साथ आता है और इस पर Blue Fin Coating प्रोटेक्शन भी दी जाती है।
MarQ Convertible AC की कीमत की बात कर लेते हैं। 0.8 ton AC की कीमत 25,999 रुपए है। 1 ton की 26,499, 1.5 ton, 3 stars की कीमत 29,999, 1.5 ton, 4 stars की कीमत 30,999, 1.5 ton, 5 stars की कीमत 32,999, 2 ton की कीमत 37,999 रुपए है।