
[ad_1]
Last Updated:
Meerut Tourist Place: अगर आप गर्मियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप यूपी के मेरठ में इन ऐतिहासिक पहलुओं से रूबरू हो सकते हैं. यहां बच्चों के खेलने कूदने की चीजें मौजूद हैं. मेरठ शहर से 45 किलोमीटर दूर म…और पढ़ें

हस्तिनापुर से महाभारत कालीन तथ्य की अगर बात की जाए तो आज भी यहां पांडेश्वर मंदिर मौजूद है. जिसके बारे में कहा जाता है कि पांचो पांडव यहीं पूजा अर्चना किया करते थे. इसी के पास ही आपको ऊपर मिट्टी के पहाड़ नुमा टीला दिखाई देगा. जहां जयंती देवी का मंदिर भी स्थापित है.

इस कड़ी में जब आप थोड़ा सा आगे जाएंगे तो आपको कर्ण मंदिर दिखाई देगा. इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि महाराज कर्ण प्रतिदिन अपनी कुलदेवी की विधि विधान के साथ यहीं पर पूजा अर्चना करने के बाद सवा मन सोना दान किया करते थे. मान्यता है कि यहां पर जो भक्तों द्वारा मांगने पर उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं.

इसी कड़ी में जब आप आगे बढ़ेंगे तो महाभारत कालीन युद्ध क्यों हुआ था. उसके बारे में आपको एक मूर्ति के माध्यम से ही पता चल जाएगी. क्योंकि यहां पर द्रोपदी घाट पर जो मंदिर बना हुआ है. वहां चीर हरण की दास्तान को बयां करती हुई मूर्ति स्थापित है, जिसमें जब द्रौपदी का चीर हरण किया जा रहा था तो भगवान श्री कृष्ण ने किस तरह से उनकी लाज बचाई थी. वह चित्रण आप देख सकते हैं.

इसी तरह हस्तिनापुर में जैन समाज द्वारा जंबूद्वीप भी बनाया गया है. जहां बच्चों के खेलने कूदने के लिए विभिन्न प्रकार के आकर्षक झूले मौजूद हैं. जहां पर घूमने पर बच्चे काफी उत्साहित दिखाई देंगे.

इतना ही नहीं वर्तमान समय में हर कोई शांत वातावरण की तलाश करता है. ऐसे में जंबूद्वीप के अंदर ही ध्यान मंदिर भी बनाया गया है. जहां बिल्कुल शांत वातावरण रहता है. ऐसे में अगर आप इस मंदिर में बैठकर ध्यान करेंगे तो आपके कई तरह के तनाव भी दूर होने की प्रबल संभावना है. क्योंकि कुछ मिनट के ध्यान में आप एक अलग ही दुनिया में खो जाएंगे.

इसी तरह से यहां पर सुमेरु पर्वत मौजूद है. जहां आप घूम कर काफी आनंदित हो जाएंगे. क्योंकि इसमें गोल आकार में घूमते हुए आपका 40 फीट से ऊपर ऊंचाई पर पहुंच जाएंगे. उसका पता भी नहीं चलता है. क्योंकि यहां नीचे से गोल आकार में काफी चौड़ा है, लेकिन जैसे ही आप इसकी चढ़ाई करते हुए जाएंगे. यह काफी पतला हो जाएगा. क्योंकि ऊपर जाकर में टावर की तरह हो जाता है. ऐसे में लोग सुमेरु पर्वत पर घूमना भी काफी पसंद करते हैं.

वहीं, यहां देखने पर काफी ऐसे लोग होते हैं. जिन्हें नाव की सवारी करने का भी शौक है. ऐसे में सुमेरु पर्वत के चारों और नाव की सवारी करने की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे कि आप नाव की सवारी का आनंद ले सके. बता दें कि जंबूद्वीप में अच्छे से घूम सके. उसके लिए ट्रैक्टर पर हाथी की मूर्ति बनाई गई है. जहां सफारी करते हुए भी आप आनंद ले सकते हैं.
[ad_2]
Source link