Home Health गर्मियों में जरूर पिएं सौंफ की चाय, संक्रमण से लड़ने में मिलेगी मदद, 6 जबर्दस्त फायदे जान हैरान रह जाएंगे आप

गर्मियों में जरूर पिएं सौंफ की चाय, संक्रमण से लड़ने में मिलेगी मदद, 6 जबर्दस्त फायदे जान हैरान रह जाएंगे आप

0
गर्मियों में जरूर पिएं सौंफ की चाय, संक्रमण से लड़ने में मिलेगी मदद, 6 जबर्दस्त फायदे जान हैरान रह जाएंगे आप

[ad_1]

हाइलाइट्स

सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है सौंफ की चाय.
सौंफ की चाय पीने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है.

Benefits of Fennel Tea: सौंफ का इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है. अधिकांशतः इसका उपयोग खाना खाने के बाद माउथ फ्रेशनर के रूप में किया जाता है. इसके अलावा सौंफ (Fennel) से शरबत बनता है साथ ही यह कई व्यंजनों में भी डाला जाता है. इतना ही नहीं, स्वस्थ रहने के लिए लोग सौंफ की चाय बनाकर भी पीते हैं. गर्मियों में ज्यादा चाय या कॉफी पीने की मनाही रहती है. लेकिन सौंफ की चाय गर्मियों में भी सेहत के लिए फायदेमंद होती है. यह चाय कई तरह के स्वास्थ्य लाभ पहुंचाती है. सौंफ में कई तरह के विटामिंस, प्रोटीन, फाइबर, टोटल कार्बोहाइड्रेट्स, सोडियम, प्रोटीन, थियामिन, नायथिन, फॉस्फोरस, पोटैशियम, आयरन, कैल्शियम, कॉपर, मैगनीज, जिंक आदि प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. सौंफ की चाय सेहतके लिए बेहद फायदेमंद होती है. आइए आपको सौंफ की चाय के होने वाले फायदे बताते हैं.

1.अच्छी नींद: हेल्थलाइन में छपी एक खबर के मुताबिक अच्छी नींद के लिए सौंफ की चाय बेहद फायदेमंद है. सोने से पहले सौंफ की चाय पीने से मेलाटोनिन के स्राव में मदद मिलती है, जिससे तंत्रिका तंत्र को आराम मिलता है और नींद सुकून भरी आती है. यदि आप प्रतिदिन पर्याप्त नींद लेते हैं, तो इससे चयापचय भी बूस्ट होता है और वजन घटाने की प्रक्रिया तेज होती है. अनिद्रा के इलाज के लिए सौंफ के उपयोग के लिए प्राचीन उपचार कहा जाता है।

2.संक्रमण से लड़ने में मददगार: सौंफ की चाय एक रोगाणुरोधी और एंटीवायरल चाय है. सौंफ की चाय पीने से आपके शरीर को आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली पर हमला करने वाले रोगजनकों से लड़ने में मदद मिल सकती है.

3.आंखों के लिए फायदेमंद: एक कप सौंफ की चाय पीने से आंखों की समस्या से बचाव हो सकता है. ये चाय शरीर में विटामिन ए को प्रेरित करके दृष्टि में सुधार कर सकती है. चूंकि, सौंफ में विटामिन ए और एंजाइम अधिक होता है, जिससे आंखों की रोशनी में सुधार होता है. रात में इस चाय को पीने से आंखों की नसों को आराम मिलता है.

इसे भी पढ़ें:  गाजर खाने के 5 जबरदस्त फायदे, आंखों की रोशनी बढ़ाए, शरीर को बनाए फौलादी, आज ही डाइट में करें शामिल

4.पोषक तत्वों का बैलेंस: सौंफ की चाय में प्रोटीन, मिनरल्स, फाइबर, पोटैशियम, सोडियम आदि होते हैं. इसलिए गर्मी में ये हर्बल टी पीने से शरीर में सभी पोषक तत्वों का बैलेंस बना रहता है. फिर चाहे शरीर से अधिक पसीना निकले या फिर डिहाइड्रेशन की समस्या हो.

5.ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करे: सौंफ में नाइट्रेट्स, सोडियम, पोटैशियम होता है, जो ब्लड प्रेशर को मैनेज करने में कारगर होते हैं. यदि आपका ब्लड प्रेशर हाई रहता है, तो सौंफ की चाय आपके लिए फायदेमंद है. यह हार्ट की सेहत को दुरुस्त रखती है, अचानक आने वाले स्ट्रोक से बचाती है.

इसे भी पढ़ें: पेट दर्द, भारीपन हो सकते हैं पेट में अल्सर के लक्षण, 4 कारण हो सकते हैं जिम्मेदार, समय रहते हो जाएं सतर्क

6.वजन कम करे: सौंफ में फ्लेवोनॉएड, पॉलीफेनॉल्स जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो वजन कम करने में मदद करते हैं. साथ ही इसमें फाइबर भी होता है, जिससे वजन कंट्रोल में रहता है. ये चाय उन लोगों को पीनी चाहिए, जो वजन घटाने के लिए कई तरह के उपाय आजमाते हैं.

Tags: Health benefit, Health News

[ad_2]

Source link