Home Life Style गर्मी बढ़ते ही शुरू हुई पीतल और तांबे की बोतलों की बिक्री, जानिए इन बोतलों में पानी पीने के क्या हैं फायदे

गर्मी बढ़ते ही शुरू हुई पीतल और तांबे की बोतलों की बिक्री, जानिए इन बोतलों में पानी पीने के क्या हैं फायदे

0
गर्मी बढ़ते ही शुरू हुई पीतल और तांबे की बोतलों की बिक्री, जानिए इन बोतलों में पानी पीने के क्या हैं फायदे

[ad_1]

Last Updated:

पीतल कारोबारी के मुताबिक पीतल और कॉपर की बोतल इन दोनों ज्यादा बिक रही है. इसकी बहुत अच्छी सेल हो रही है.. आम दिनों के मुकाबले गर्मी के दिनों में इसकी सेल बढ़ जाती है. जिसको देखते हुए इन दोनों इसकी जमकर बिक्री ह…और पढ़ें

X

मुरादाबाद

मुरादाबाद में तैयार हो रही इन बोतल की जमकर आ रही डिमांड।

मुरादाबाद: यूपी का मुरादाबाद पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां पर पीतल के उत्पाद तैयार होते हैं, जो देश-विदेश भेजे जाते हैं. तो वहीं पीतल नगरी के शहर में पीतल के कई प्रोडक्ट के साथ-साथ पीतल और कॉपर की बोतलें भी तैयार की जाती हैं. पीतल और कॉपर की बोतल में पानी पीना सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद बताया जाता है, तो वहीं पीतल कारोबारी के मुताबिक आम दिनों के मुकाबले गर्मी के दिनों में इसकी सेल बढ़ जाती है, जिसको देखते हुए इन दोनों इसकी जमकर बिक्री हो रही है.

जल को शुद्ध करती है कॉपर की धातु

पीतल कारोबारी सलमान ने बताया कि पुराने जमाने मे लोग गंगा में सिक्के डाला करते थे, उनका सिक्के डालने का मकसद गंगा के जल को शुद्ध करने के लिए था. इसके साथ ही कॉपर शुरू से ही शुद्धता की एक ऐसी धातु रही है, जिसे जल को शुद्ध करने के लिए प्रयोग किया जाता है. इसी प्रकार हमने कॉपर की बोतल तैयार की है, जिसकी बहुत अच्छी बिक्री हो रही है. जिसमें पानी पीना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है.

कम कीमत वाली स्टील की बोतलें भी होती हैं तैयार

उन्होंने कहा कि हमने स्टील की बोतल भी तैयार की है, क्योंकि आजकल के डॉक्टर प्लास्टिक को घातक बता रहे हैं, जिसको देखते हुए कम कीमत वाली स्टील की बोतलें भी तैयार की जा रही हैं. इनकी कीमत 80 या 100 रुपए होती है. वैसे अगर कॉपर की बोतल की कीमत के बारे में बात की जाए, तो एक बोतल 300 से लेकर 700 एवं 800 रुपए तक की मिल जाती है.

सेहत के लिए है फायदेमंद

आयुर्वेदिक डॉ मयंक शर्मा ने बताया कि पानी पीते समय प्लास्टिक की बोतलों का प्रयोग ना करके पीतल कॉपर की बोतल का प्रयोग ही करना चाहिए. कॉपर और तांबे के बर्तन का प्रयोग करने को लेकर हमारे बुजुर्गों ने भी बहुत से फायदे बताए हैं. तांबा एंटीबैक्टीरियल होता है और पानी को प्यूरीफाई भी करता है. यही वजह है कि इन बोतलों में पानी पीने का बहुत फायदा होता है और यह सेहत के लिए भी लाभदायक होता है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

पीतल और तांबे की बोतलों की मार्केट में बढ़ी डिमांड, जानिए क्या है इनके फायदे

[ad_2]

Source link