Tips to Make Scalp Non-Sticky: गर्मियों में धूल-मिट्टी और पसीने की वजह से कई बार स्कैल्प ऑयली (Oily scalp) होने लगता है, जिसकी वजह से फंगल इंफेक्शन, खुजली, रूसी और हेयर फॉल जैसी तमाम समस्याएं होने लगती हैं. ऐसे में आप चाहें तो कुछ आसान सी घरेलू चीजों की मदद से इस परेशानी से निजात पा सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
01
एप्सम सॉल्ट: स्कैल्प को हेल्दी रखने में एप्सम सॉल्ट काफी मदद कर सकता है. एप्सम साल्ट में भरपूर मात्रा में मैग्नीशियम पाया जाता है. जो सीबम के प्रोडक्शन को कंट्रोल करने में मदद करता है. इसके इस्तेमाल से स्कैल्प हेल्दी बनता है और सिर में होने वाली खुजली व रूसी जैसी दिक्कतों से भी छुटकारा मिलता है. (Image-Canva)
02
वर्जिन कोकोनट ऑयल: स्कैल्प की देखभाल के लिए आप वर्जिन कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसको लगाने से बालों में सीबम का उत्पादन कम होता है और इससे चिपचिपापन भी नहीं रहता है. इसके इस्तेमाल से बालों की चमक बरकरार रहती है और बाल सिल्की-शाइनी बनते हैं. (Image-Canva)
03
टी ट्री ऑयल: एंटी-बैक्टीरियल तत्वों से भरपूर टी ट्री ऑयल की मदद भी आप स्कैल्प की देखभाल के लिए ले सकते हैं. टी ट्री ऑयल स्कैल्प में मौजूद एक्ट्रा ऑयल को सोखने में मदद करता है. जिससे स्कैल्प नॉन स्टिकी रहने के साथ ही डैंड्रफ फ्री भी रहता है. इतना ही नहीं टी ट्री ऑयल की मदद से गर्मी में स्कैल्प और बालों से आने वाली बदबू भी दूर होती है. (Image-Canva)
04
एलोवेरा जेल: एंटी-बैक्टीरियल तत्वों से भरपूर एलोवेरा जेल और लेमन जूस को भी, आप स्कैल्प को नॉन स्टिकी और फंगल फ्री बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. ये बालों को पोषण देने के साथ ही सीबम के प्रोडक्शन को कंट्रोल में रखता है. इसके साथ ही खुजली और डैंड्रफ जैसी दिक्कत को दूर करने में भी ये अच्छी भूमिका निभाता है. (Image-Canva)
05
शहद-नींबू: बालों को चिपचिपेपन से बचाने और स्कैल्प को हाइड्रेट रखने में शहद और नींबू भी अच्छा रोल निभाता है. ये बालों को मॉइश्चराइज रखता है और स्कैल्प के ऑयल को बैलेंस करने में हेल्प करता है. इसके इस्तेमाल से बालों को पोषण मिलता है और बाल हेल्दी भी बनते हैं. जिससे इनका टूटना-झड़ना भी कम होता है. (Image-Canva)
06
नीम: औषधीय तत्वों से युक्त नीम स्कैल्प और हेयर दोनों के लिए बेस्ट डिटॉक्सिफाइंग एजेंट के तौर पर काम करता है. इसके इस्तेमाल से स्कैल्प का एक्ट्रा ऑयल कम होता है. साथ ही नीम में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल तत्व स्कैल्प को बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचाने में भी मददगार होते हैं. जिससे स्कैल्प हेल्दी रहता है और बाल मजबूत बनते हैं. (Image-Canva)(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)