Saturday, April 26, 2025
Google search engine
HomeLife Styleगर्मी में चाय छोड़नी पड़ी? अरे नहीं! अब घर बैठे बनाइए ये...

गर्मी में चाय छोड़नी पड़ी? अरे नहीं! अब घर बैठे बनाइए ये ऑरेंज आइस टी, मिलेगी बर्फ जैसी ठंडक


Last Updated:

Orange Ice Tea Recipe: गर्मी में ताजगी के लिए मेघना देशपांडे की ऑरेंज फ्लेवर आइस टी रेसिपी ट्राय करें. चाय पत्ती, ऑरेंज शरबत प्रीमिक्स और बर्फ से मिनटों में तैयार करें ठंडी-ठंडी आइस टी.

गर्मी में ताजगी के लिए ऑरेंज आइस टी रेसिपी

हाइलाइट्स

  • गर्मी में ताजगी के लिए ऑरेंज फ्लेवर आइस टी बनाएं.
  • चाय पत्ती, ऑरेंज शरबत प्रीमिक्स और बर्फ से मिनटों में तैयार करें.
  • मेघना देशपांडे की आसान रेसिपी से बनाएं ठंडी आइस टी.

छत्रपति संभाजीनगर: हम में से कई लोग चाय प्रेमी हैं. गर्मी के मौसम में जब बाहर कड़ी धूप हो, तो गर्म चाय पीने से शरीर और भी ज्यादा तपने लगता है. ऐसे में खुद को तरोताजा रखने के लिए कुछ ठंडा और स्वादिष्ट पीना चाहिए. अगर आप भी गर्मी में कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं, तो घर पर ही झटपट ऑरेंज फ्लेवर की आइस टी बना सकते हैं. यह न केवल ठंडक देती है, बल्कि इसका स्वाद भी बहुत ताजगी भरा होता है. इसकी आसान रेसिपी मेघना देशपांडे ने बताई है, जिसे कोई भी मिनटों में तैयार कर सकता है.

आइस टी के लिए आवश्यक सामग्री
अगर आप गर्मी में कुछ ठंडा और ताजगी भरा पीना चाहते हैं तो घर पर ही ऑरेंज फ्लेवर की आइस टी बना सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा सामान की जरूरत नहीं होगी. बस वही चाय पाउडर लें जो आप रोज चाय बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. अगर चाहें तो बाजार में मिलने वाले टी बैग्स का भी उपयोग कर सकते हैं. ऑरेंज शरबत प्रीमिक्स चाहिए होगा, लेकिन अगर यह उपलब्ध नहीं है तो आप ग्लूकोन डी या ग्लूकोन सी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

‘तपती गर्मी में ठंडा पानी वो भी फ्री’! इस स्टेशन पर चल रही सेवा के बारे में जान दिल हो जाएगा खुश

आइस टी बनाने की रेसिपी (Ice Tea Recipe)
सबसे पहले एक बर्तन में करीब 200 एमएल पानी उबालें. जब पानी उबल जाए तो उसमें आधा चम्मच चाय पत्ती डालें. इसे पांच से दस मिनट तक ढककर रख दें ताकि चाय का स्वाद अच्छे से आ जाए. इसके बाद इस चाय को छान लें. अब तैयार चाय में दो चम्मच ऑरेंज शरबत प्रीमिक्स मिलाएं. ध्यान रखें कि इसमें अलग से चीनी डालने की जरूरत नहीं है क्योंकि प्रीमिक्स में पहले से चीनी होती है. आखिर में आप अपनी पसंद के अनुसार इसमें बर्फ के टुकड़े डाल सकते हैं. ठंडी-ठंडी और खुशबूदार ऑरेंज आइस टी तैयार है.

homelifestyle

गर्मी में चाय छोड़नी पड़ी? अरे नहीं! बनाइए ये आइस टी, मिलेगी बर्फ जैसी ठंडक



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments