Friday, May 16, 2025
Google search engine
HomeLife Styleगर्मी में No Makeup Makeup Look के लिए ट्राय करें ये 5...

गर्मी में No Makeup Makeup Look के लिए ट्राय करें ये 5 मेकअप प्रोडक्ट, दिखें नैचुरली ग्लोइंग


No Makeup Makeup Look: गर्मी का मौसम आते ही सभी लड़कियां ऐसा मेकअप लुक चाहती हैं, जो स्किन पर हल्का लगे और ग्लोइंग भी दिखे. यही वजह है कि नो मेकअप मेकअप लुक इन दिनों ट्रेंड में है. ये लुक आपको नेचुरल ब्यूटी को हाईलाइट करने का मौका देता है. मिंत्रा पर कुछ ऐसे टॉप मेकअप प्रोडक्ट्स मौजूद हैं जो इस लुक को पाने में मदद करते हैं. आप भी नो मेकअप मेकअप लुक पाना चाहती हैं, तो इस Fashion गाइड की मदद से हल्के फाउंडेशन से लेकर ड्युई टिंट्स तक को ले सकती हैं. आइए जानते हैं इन ब्यूटी सीक्रेट्स के बारे में. 

नहाने के लिए Best Body Wash Vs Bar Soap Vs Shower Gel में से कौन है बेहतर?

No Makeup Makeup Look: बिना हैवी मेकअप के पाएं ग्लोइंग लुक 

लिस्ट में हमने मैट फाउंडेशन से लेकर लिप ग्लॉस और बीबी क्रीम तक को शामिल किया है. ये सभी प्रोडक्ट्स टॉप ब्रांड के हैं और इन्हें सभी स्किन टाइप वाले लगा सकते हैं. बर्थ डे पर अपने दोस्तों को गिफ्ट करने के लिए भी आप ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स ले सकती हैं. इनका स्टे लंबे समय का है और ये रेगुलर मेकअप के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं.  

1. FACES CANADA Weightless मैट फाउंडेशन 

लाइट टू मीडियम कवरेज के लिए फेसेसकैनेडा का यह वेटलेस मैट फाउंडेशन बढ़िया ऑप्शन है. इसमें शिया बटर और ग्रेप एक्सट्रैक्ट्स का मिश्रण है, जो स्किन को अच्छी हाइड्रेशन देता है. यह पैराबेन-फ्री और क्रुएल्टी फ्री फॉर्मूला है. इसे बनाने के लिए किसी भी जानवर को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है. इसमें आपको स्किन टोन के हिसाब से 3 शेड्स मिलेंगे. अल्ट्रा ब्लेंडेबल और कंफर्टेबल टेक्सचर होने की वजह से यह Best Lightweight Summer Makeup Products की लिस्ट में शुमार है. 

2. SWISS BEAUTY Gloss Me लिप ग्लॉस

SWISS BEAUTY Gloss Me लिप ग्लॉस

नॉन-स्टिकी फॉर्मूला और ग्लॉसी फिनिश. स्विस ब्यूटी का यह लिप ग्लॉस कॉलेज गोइंग गर्ल्स और ऑफिस गर्ल्स दोनों के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है. इसमें जोजोबा ऑयल और ग्लिसरीन का मिश्रण है, जो होंठों को लंबे समय तक हाइड्रेटेड और प्लंपी रखता है. आपको फुलर लिप्स पसंद है, तो आप ये लिप ग्लॉस लगा सकते हैं. लिपस्टिक के ऊपर इसे लगाने से आपको फुलर लिप्स लुक मिलेगा.

3. MARS Lightweight बीबी क्रीम फाउंडेशन

MARS Lightweight बीबी क्रीम फाउंडेशन

ऑफिस में खूबसूरत तो दिखना चाहती हैं, लेकिन बिना ओवर मेकअप किए. इसके लिए मार्स का यह लाइटवेट फाउंडेशन लें. इस बीबी क्रीम फाउंडेशन में कंसीलिंग इफेक्ट है, जो त्वचा को नेचुरली एक ब्राइट और ग्लोइंग इफेक्ट देता है. इसमें आपको शीयर टू मीडियम कवरेज मिलेगा. गर्मियों में लगाने के लिए यह परफेक्ट फाउंडेशन है. इस Top 5 Myntra Beauty Products में 5 शेड्स उपलब्ध है. 

यह भी पढ़ें: चिलचिलाती धूप में लगाएं Best Sunscreen Under 500, गर्मी में स्किन को मिलेगा बजट-फ्रेंडली प्रोटेक्शन

4. Adbeni Fit Skin Matte कॉम्पैक्ट पाउडर

Adbeni Fit Skin Matte कॉम्पैक्ट पाउडर

फाउंडेशन लगाने के बाद चेहरे को एक अच्छी सी फिनिशिंग देनी है, तो एबडेनी का यह फिट स्किन मैट कॉम्पैक्ट पाउडर लें. इसमें एक्स्ट्रा ऑयल कंट्रोल करने की क्षमता है. यह कॉम्पैक्ट पाउडर सीमलेस फिनिश के साथ फुल कवरेज देता है. इसे ऑयली स्किन टाइप वालों से लेकर कॉम्बिनेशन स्किन टाइप वाले लगा सकते हैं. 

5. Earth Rhythm लिप चिक टिंट

Earth Rhythm लिप चिक टिंट

ड्युई लुक और हेल्दी ग्लो के लिए अर्थ रिदम का यह लिप चीक टिंट बेस्ट ऑप्शन है. इसे आप लिप्स और चीक्स दोनों पर इस्तेमाल कर सकती हैं. मॉइश्चराइजिंग फॉर्मूला के साथ इस टिंट में 3 शेड्स मौजूद हैं. अपने लिप शेड के हिसाब से आप इन टिंट को चुन सकती हैं. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

 





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments