इस चिलचिलाती और तपती गर्मी से राहत पाने के लिए अगर आप AC खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इस समय कई ब्रांडेड एसी मॉडल एमआरपी से आधी कीमत में मिल रहे हैं। यहां हमने आपकी सुविधा के लिए 6 AC मॉडल की एक लिस्ट तैयार की है, जो आधी कीमत में खरीदे जा सकते हैं। लिस्ट में सैमसंग, व्हर्लपूल और एलजी जैसे ब्रांड्स शामिल किए हैं। देखें आपके लिए कौन सा बेहतर…
1. Lloyd 1.5 Ton 3 Star Window AC – White (GLW18C3YWSEW, Copper Condenser)
लॉयड के इस विंडो एसी मॉडल की एमआरपी फ्लिपकार्ट पर 55,990 रुपये है लेकिन ये पूरे 51 फीसदी छूट के साथ मात्र 27,341 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है। 1.5 टन कैपेसिटी का यह मॉडल 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है। कॉपर कंडेनसर वाला ये मॉडल ऑटो रीस्टार्ट औप स्लीप मोड जैसे फीचर्स के साथ आता है।
2. SAMSUNG 1 Ton 3 Star Split Inverter AC – White (AR12CY3APWK/AR12CY3APWKNNA/AR12CY3APWKXNA, Copper Condenser)
सैमसंम के इस स्प्लिट एसी मॉडल की एमआरपी फ्लिपकार्ट पर 63,990 रुपये है लेकिन ये पूरे 50 फीसदी छूट के साथ मात्र 31,490 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है। 1 टन कैपेसिटी का यह मॉडल 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है। कॉपर कंडेनसर वाला ये मॉडल ऑटो रीस्टार्ट औप स्लीप मोड जैसे फीचर्स के साथ आता है।
आ गया 100MP कैमरे वाला सस्ता फोन, इसमें चमकीला बैक पैनल और 12GB तक रैम
3. LG Super Convertible 5-in-1 Cooling, 2023 Model 1.2 Ton 3 Star Split Dual Inverter HD Filter with Anti-Virus Protection AC – White (RS-Q17XNXE, Copper Condenser)
एलजी के इस स्प्लिट एसी मॉडल की एमआरपी फ्लिपकार्ट पर 68,990 रुपये है लेकिन ये पूरे 52 फीसदी छूट के साथ मात्र 32,990 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है। फ्लिपकार्ट इस पर 8000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रही है। 1.2 टन कैपेसिटी का यह मॉडल 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है। कॉपर कंडेनसर वाला ये मॉडल ऑटो रीस्टार्ट औप स्लीप मोड जैसे फीचर्स के साथ आता है।
4. Lloyd 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC – White (GLS18I36WSEL, Copper Condenser)
लॉयड के इस स्प्लिट एसी मॉडल की एमआरपी फ्लिपकार्ट पर 70,990 रुपये है लेकिन ये पूरे 50 फीसदी छूट के साथ मात्र 34,899 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है। 1.5 टन कैपेसिटी का यह मॉडल 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है। कॉपर कंडेनसर वाला ये मॉडल ऑटो रीस्टार्ट औप स्लीप मोड जैसे फीचर्स के साथ आता है।
इस फोन को खरीदने के लिए टूट पड़े भारतीय ग्राहक, पहली ही सेल में बनाया रिकॉर्ड
5. Whirlpool 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC – White (1.5T SUPREME COOL XPAND 3S INV (41338), Copper Condenser)
व्हर्लपूल के इस स्प्लिट एसी मॉडल की एमआरपी फ्लिपकार्ट पर 68,500 रुपये है लेकिन ये पूरे 51 फीसदी छूट के साथ मात्र 33,139 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है। 1.5 टन कैपेसिटी का यह मॉडल 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है। कॉपर कंडेनसर वाला ये मॉडल ऑटो रीस्टार्ट औप स्लीप मोड जैसे फीचर्स के साथ आता है।
6. Whirlpool 4 in 1 Convertible Cooling 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC – White (1.5T MAGICOOL CONVERT PRO 5S INV (N)-O/I, Copper Condenser)
व्हर्लपूल के इस स्प्लिट एसी मॉडल की एमआरपी फ्लिपकार्ट पर 74,700 रुपये है लेकिन ये पूरे 50 फीसदी छूट के साथ मात्र 36,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है। 1.5 टन कैपेसिटी का यह मॉडल 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है। कॉपर कंडेनसर वाला ये मॉडल ऑटो रीस्टार्ट औप स्लीप मोड जैसे फीचर्स के साथ आता है।