ऐप पर पढ़ें
कानपुर के कल्याणपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे एक छात्र ने प्रेमिका को वीडियो कॉल कर फांसी लगा ली। सुबह मामले की जानकारी पर पिता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कल्याणपुर विधायक नीलिमा कटियार ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। आरटीओ में आउटसोर्सिंग कर्मचारी रामचंद्र वर्मा अंबेडकरपुरम में पत्नी रीना, बेटियों मनीषा, पारुल और इकलौते बेटे अभिषेक वर्मा (22) के साथ रहते थे। अभिषेक बीएससी की पढ़ाई पूरी होने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।
रविवार को अभिषेक का प्रेमिका से विवाद हो गया था। इससे आहत होकर रात दो बजे उसने प्रेमिका को वीडियो कॉल की। पंखे से प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कॉल में दूसरी तरफ उसकी प्रेमिका चीखकर उसे रोकती रही लेकिन वह नहीं माना। सुबह पिता रामचंद्र वर्मा ने बेटे के शव को कमरे में फंदे से लटकता पाया। कल्याणपुर एसीपी विकास कुमार पांडे ने बताया कि प्रेमिका को वीडियो कॉल युवक ने फांसी लगाई है। अन्य बिंदुओं पर भी जांच हो रही है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
काल्विन अस्पताल के लैब टेक्नीशियन की हत्या, धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट
जाकर अपने दोस्त को बचा लो
प्रेमिका ने वीडियो कॉल के दौरान अभिषेक के फांसी लगाने की जानकारी उसके एक दोस्त को मैसेज कर दी थी। मैसेज में उसने लिखा था कि जाओ अपने दोस्त को बचा लो। रात में ही मैसेज देखने के बाद दोस्त ने युवती की बात को गंभीरता से नहीं लिया था। सुबह अभिषेक का फोन न उठने पर दोस्त उसके घर पहुंचा लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी।