ऐप पर पढ़ें
Samsung Galaxy S23 FE लॉन्च की तारीख 4 अक्टूबर तय की गई है। यह जानकारी सैमसंग अर्जेंटीना वेबसाइट पर गलती से पोस्ट की गई एक मार्केटिंग इमेज से लीक हो गई है। लिस्टिंग को तब से हटा दिया गया है, लेकिन पॉपुलर सैमसंग ट्रैकिंग वेबसाइट से पहले नहीं, सैममोबाइल ने इसके बारे में सब कुछ बताया था। रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग अर्जेंटीना ने गलती से एक इमेज पोस्ट कर दी जिसमें गैलेक्सी बड्स एफई, गैलेक्सी एस23 एफई और गैलेक्सी टैब एस9 एफई फैन एडिशन लाइनअप दिख रहा है।
सैमसंग ने गलती से गैलेक्सी S23 FE, गैलेक्सी टैब S9 FE और गैलेक्सी बड्स FE लीक कर दिया
सैममोबाइल के अनुसार, ऊपर दिखाई गई तस्वीर गलती से सैमसंग अर्जेंटीना द्वारा अपने गैलेक्सी बड्स एफई पेज पर लिस्ट कर दी गई थी। कंपनी ने गैलेक्सी S23 FE और गैलेक्सी टैब S9 FE को नाम से लिस्ट किया है, जो लॉन्च से पहले आधिकारिक तौर पर लाइनअप की पुष्टि करता है। इसके बारे में बात करते हुए, गैलेक्सी S23 FE इमेज में से एक में डिस्प्ले पर 4 अक्टूबर की तारीख थी। सैमसंग इंडिया द्वारा गैलेक्सी S23 FE के लॉन्च की भी पुष्टि की गई है।
फायदे का सौदा: अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदें Redmi Note सीरीज का ये 5G स्मार्टफोन
Samsung Galaxy S23 FE लॉन्च
सैमसंग इंडिया ने अपने एक्स हैंडल पर एक इमेज के साथ अपकमिंग लॉन्च को टीज़ किया है। वही फोटो अमेजन इंडिया पर एक माइक्रोसाइट पर पोस्ट की गई है और साथ ही अमेजन पर उपलब्धता की पुष्टि भी की गई है। फोटो में ‘द न्यू एपिक’ और ‘कमिंग सून’ टेक्स्ट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिखाता है।
Samsung Galaxy S23 FE स्पेसिफिकेशन (अफवाह)
हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी S23 FE के पूर्ण रेंडर और कलर ऑप्शन पहले ही देख लिए हैं।
डिस्प्ले: 6.4-इंच AMOLED, फुल HD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, फोन 5G, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।
प्रोसेसर: क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 1/एक्सिनोस 2200 चिपसेट।
रैम और स्टोरेज: 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज।
सॉफ्टवेयर: एंड्रॉइड 13 वन यूआई 5.1 के साथ।
रियर-फेसिंग कैमरा: OIS के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस, 12MP टेलीफोटो लेंस।
फ्रंट-फेसिंग कैमरा: 10MP सेंसर।
बैटरी: 4500mAh, 25W चार्जिंग।
Flipkart Sale में इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा इन तारीख को सबसे बड़ा डिस्काउंट, आज ही जान लें ऑफर