हाइलाइट्स
अच्छी सेहत के लिए घर का रंग भी बहुत महत्वपूर्ण होता है.
व्यक्ति को अपने बेडरूम का रंग भी सही रखना बहुत जरूरी होता है.
Vastu Tips For Health : वास्तु शास्त्र में ना केवल घर में रखी चीजों को सही दिशाओं में रखने के विषय में बताया गया है, बल्कि यह भी बताया गया है कि घर में रखी चीजों का व्यक्ति के स्वास्थ्य पर कितना और कैसा असर पड़ता है. वास्तु शास्त्र मुख्यतः पृथ्वी, जल, आकाश, अग्नि और वायु इन 5 चीजों का महत्व बताता है. किसी भी मनुष्य की जिंदगी में अगर इन 5 चीजों में से किसी भी चीज में नकारात्मक प्रभाव उत्पन्न होते हैं तो वह उस व्यक्ति के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं. वास्तु शास्त्र में कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका यदि पालन किया जाए तो व्यक्ति की जिंदगी काफी आसान हो जाती है. स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के लिए किन वास्तु टिप्स को ध्यान में रखना चाहिए, इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
-वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में रखी हुई चीजें ही नहीं बल्कि गलत दिशा में बने हुए टॉयलेट और किचन भी हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं. यदि घर के ईशान कोण यानी उत्तर पूर्व दिशा में टॉयलेट बाथरूम या फिर सीढ़ियां बनी हुई हो तो यह घर की प्रमुख महिला को स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां देती हैं. इसके अलावा, यह घर के अन्य सदस्यों पर भी मानसिक तनाव या मस्तिष्क से जुड़ी समस्याएं पैदा करती हैं.
यह भी पढ़ें – Aarti Niyam: सिर से लेकर पैर तक कितनी बार घुमानी चाहिए आरती, जानें नियम
-वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि यदि आपके घर की उत्तर एवं उत्तर पूर्व दिशा पूरी तरह से बंद है और दक्षिण या दक्षिण पूर्व दिशा खुली हुई है तो यह घर के लिए एक गंभीर वास्तु दोष है. घर की उत्तर दिशा खुली हुई और हवादार होनी चाहिए. इसके उलट घर की दक्षिण पश्चिम दिशा को बंद होना चाहिए. यदि ऐसा नहीं है तो घर के अंदर बीमारी और अत्यधिक खर्च बढ़ जाता है.
-वास्तु शास्त्र के मुताबिक, सोते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि पूर्व दिशा में सिर और पश्चिम दिशा में पैर करके ही सोएं. इसका कारण है कि सूरज पूर्व दिशा से निकलता है.
यह भी पढ़ें – परिवार की खुशियां रखनी हों बरकरार या दूर करनी हो आर्थिक तंगी, जपें भगवान कृष्ण के ये मंत्र, होगा लाभ
-अच्छी सेहत के लिए घर का रंग भी बहुत महत्वपूर्ण होता है. इसके अलावा व्यक्ति को अपने बेडरूम का रंग भी सही रखना बहुत जरूरी होता है. कोशिश करें कि अपने बेडरूम की दीवारों का रंग लाल या हरा रखें. यह रंग ऊर्जा और सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion
FIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 01:20 IST