हाइलाइट्स
रुद्राक्ष की माला पहनने से सुख-समृद्धि का वास होता है
गले में रुद्राक्ष की माला पहनने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है
Rudraksha mala Benefits: हिंदू धर्म में भगवान महादेव की पूजा का बहुत महत्व है. शास्त्रों में भगवान भोलेनाथ को बहुत भोला बताया गया है. मान्यता है कि जो भी भक्त शिव जी की विधि-विधान से पूजा अर्चना करता है उसकी सभी मनोकामनाएं महादेव पूरी कर देते हैं. मान्यता है कि भगवान शिव की पसंदीदा चीजों का सही उपाय करने से कई फायदे होते हैं. उसी तरह रुद्राक्ष का उपाय भी है. रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव से मानी जाती है. रुद्राक्ष एक मुखी, दो मुखी, पंच मुखी समेत कई तरह के होते हैं. रुद्राक्ष धारण करने के कई फायदे होते हैं. सामान्यतः लोग पंच मुखी रुद्राक्ष धारण करते हैं. आइए आज हम आपको पंडित इंद्रमणि घनस्याल के मुताबिक बताते हैं रुद्राक्ष धारण करने के फायदे बताते हैं.
1.सुख समृद्धि का वास: मान्यता है कि रुद्राक्ष की माला पहनने से व्यक्ति की एकग्रता बढ़ती है. इससे धन-धान्य का लाभ होता है. घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. अगर आप रुद्राक्ष की माला नहीं पहनते हैं तो आप भी इसे पहन सकते हैं.
2.स्वास्थ्य लाभ: हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक रुद्राक्ष धारण करने से स्वास्थ्य लाभ होता है. इससे बीमारियां दूर होती हैं.मान्यता है कि उत्तम स्वास्थ्य के लिए रुद्राक्ष की माला को धारण करना चाहिए.
3.ग्रहों के चक्कर से मिलती है मुक्ति: रुद्राक्ष धारण करने से ग्रहों के चक्कर से मुक्ति मिलती है. मान्यता है कि पंचमुखी रुद्राक्ष बृहस्पति ग्रह के अशुभ प्रभाव को समाप्त करता है. भगवान शिव की कृपा पाने के लिए पंचमुखी रुद्राक्ष धारण करना बहुत शुभ माना जाता है.
इसे भी पढ़ें- घर में इस हरे पौधे को लगाने से होगी धन की बरसात, आर्थिक तंगी होगी दूर, चुम्बक की तरह खिंचा चला आएगा पैसा
4.सकारात्मकता आती है: रुद्राक्ष की माला पहनने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. इससे सकारात्मकता का प्रसार होता है. मान्यता है कि इससे मन शुद्ध रहता है.
5.तनाव मुक्त करे: रुद्राक्ष की माला पहनने से इंसान मानसिक तौर पर मजबूत बनाता है. पंचमुखी रुद्राक्ष तनावमुक्त और सुखी जीवन प्रदान करता है साथ ही यह आलस को दूर भगाता है.
इसे भी पढ़ें- सूखे हुए तुलसी के पौधे को भूलकर भी ना जलाएं, माना जाता है अशुभ, ये 4 गलतियां पड़ सकती हैं भारी
इस तरह धारण करें पंचमुखी रुद्राक्ष
ज्योतिषियों के मुताबिक, पंचमुखी रुद्राक्ष को सोमवार या गुरुवार के दिन पहनना चाहिए है. इसे पहनने के लिए सुबह जल्दी उठकर स्नान कर एक चौकी पर लाल वस्त्र बिछा लें और उसमें भगवान शिव की प्रतिमा को स्थापित करें. इसके बाद भगवान महादेव की पूजा-अर्चना करें. उनको प्रसाद का भोग लगाएं. रुद्राक्ष को धारण करते समय हमेशा उत्तर दिशा में बैठकर ॐ हरेम नम: का जाप जरूर करें. इस वक्त भगवान महादेव का ध्यान करना चाहिए.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : August 03, 2023, 03:25 IST