Saturday, March 29, 2025
Google search engine
HomeWorldगाजा के नागरिकों को बचाने की कोशिश करेगा इजरायल, नेतन्याहू ने बाइडेन...

गाजा के नागरिकों को बचाने की कोशिश करेगा इजरायल, नेतन्याहू ने बाइडेन को दिया भरोसा


ऐप पर पढ़ें

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को भरोसा दिया है कि उनका देश गाजा के नागरिकों को बचाने की पूरी कोशिश करेगा। जो बाइडेन बुधवार को इजरायल के दौरे पर पहुंचे हैं। मुलाकात के दौरान नेतन्याहू ने बाइडेन से कहा कि इजरायल अपने गाजा युद्ध में नागरिक को हताहत होने से बचने की कोशिश करेगा। हालांकि उन्होंने हमास की रणनीति का हवाला देते हुए इसे एक चुनौतीपूर्ण काम बताया।

बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, “यह एक अलग तरह का युद्ध होगा क्योंकि हमास एक अलग तरह का दुश्मन है। जैसे ही हम इस युद्ध में आगे बढ़ेंगे, लेकिन इजरायल नागरिकों को नुकसान से दूर रखने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।” जो बाइडेन ने इजरायल-हमास युद्ध को व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष में बदलने से रोकने और फिलिस्तीनियों को मानवीय सहायता पहुंचाने को प्रोत्साहित करने के लिए एक तत्काल मिशन पर इजरायल का दौरा किया है। 

यह हमारे लिए भी मुश्किल घड़ी, अमेरिकी जनता इजरायल संग खड़ी; बाइडेन ने दिखाया दम

अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने जो देखा, उसके आधार पर ऐसा प्रतीत होता है कि गाजा अस्पताल में जानलेवा विस्फोट ‘किसी दूसरी टीम’ ने किया था, न कि इजरायली सेना ने। उन्होंने विस्फोट के लिए फलस्तीनी उग्रवादी समूह ‘इस्लामिक जिहाद’ को जिम्मेदार ठहराने के इजरायल के मत को स्वीकार किया। बाइडेन ने तेल अवीव पहुंचने के फौरन बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मुलाकात में ये बात कही। वह हमास के साथ जारी संघर्ष के बीच एकजुटता प्रदर्शित करने इजराइल पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं कल गाजा के अस्पताल में हुए विस्फोट से दुखी और व्यथित हूं। मैंने जो देखा है, उसके आधार पर तो ऐसा लगता है कि यह किसी और टीम ने किया था, आपने नहीं।’’

7 अक्टूबर को शुरू हुआ युद्ध दोनों पक्षों के लिए पांच गाजा युद्धों में सबसे घातक बन गया है। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 2,778 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 9,700 घायल हुए हैं। माना जाता है कि अस्पताल विस्फोट के बाद गाजा भर में 1,200 अन्य लोग मलबे में दबे हुए हैं। इजरायल में 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैं, और बच्चों सहित कम से कम 199 अन्य लोगों को हमास द्वारा अगवा कर लिया गया और गाजा में ले जाया गया है।

इजरायल के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है गाजा हॉस्पिटल अटैक, रूस ने मांग लिए ‘बेगुनाही’ के सबूत

इजरायल पहुंचे बाइडेन ने कहा कि कई लोग ऐसे हैं जिन्हें इस बारे में पक्की जानकारी नहीं है कि गाजा के बीचोंबीच स्थित अल-अहली बाप्टिस्ट अस्पताल में विस्फोट किसने किया। अस्पताल में विस्फोट में सैकड़ों लोग मारे गये हैं जिसके लिए हमास और इजराइल दोनों ने एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है। इजराइल ने दावा किया है कि ‘इस्लामिक जिहाद’ की ओर से दागा गया रॉकेट गलत दिशा में चला गया और यह घटना घटी। हालांकि संगठन ने इस दावे को खारिज कर दिया है।

अस्पताल में विस्फोट होने के बाद इजरायल के उसकी रक्षा के अधिकार के लिए समर्थन जुटाने के अमेरिका के नेतृत्व वाले राजनयिक प्रयास पटरी से उतर गये हैं और जॉर्डन के अम्मान में राष्ट्रपति बाइडन तथा अरब नेताओं के बीच प्रस्तावित शिखर सम्मेलन रद्द कर दिया गया है। जॉर्डन के विदेश मंत्री आयमान सफादी ने ऐलान किया कि अम्मान में बुधवार को बाइडन की होने वाली बैठकों को रद्द कर दिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments