Home National गाजा के नागरिकों को बचाने की कोशिश करेगा इजरायल, आर-पार के मूड में ईरान; 5 बड़ी खबरें

गाजा के नागरिकों को बचाने की कोशिश करेगा इजरायल, आर-पार के मूड में ईरान; 5 बड़ी खबरें

0
गाजा के नागरिकों को बचाने की कोशिश करेगा इजरायल, आर-पार के मूड में ईरान; 5 बड़ी खबरें

[ad_1]

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इस समय इजरायल के दौरे पर हैं। इस बीच अमेरिका ने हमास के 10 सदस्यों और फलस्तीनी आतंकवादी संगठन के गाजा, सूडान, तुर्किये, अल्जीरिया तथा कतर में फैले वित्तीय नेटवर्क के एक समूह के खिलाफ बुधवार को प्रतिबंधों की घोषणा की। उसने इजराइल पर हमास के अचानक किए हमले में 1,000 से अधिक लोगों के मारे जाने या उन्हें अपहृत किए जाने की प्रतिक्रिया में यह कदम उठाया है। पढ़ें आज शाम की 5 बड़ी खबरें।

गाजा के नागरिकों को बचाने की कोशिश करेगा इजरायल, नेतन्याहू ने बाइडेन को दिया भरोसा 

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को भरोसा दिया है कि उनका देश गाजा के नागरिकों को बचाने की पूरी कोशिश करेगा। जो बाइडेन बुधवार को इजरायल के दौरे पर पहुंचे हैं। मुलाकात के दौरान नेतन्याहू ने बाइडेन से कहा कि इजरायल अपने गाजा युद्ध में नागरिक को हताहत होने से बचने की कोशिश करेगा। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।

मुसलमान देश इजरायली राजदूतों को निकालें, तेल के लिए भी तरसा दें; आर-पार के मूड में ईरान 

गाजा पट्टी के एक अस्पताल में विस्फोट के बाद से स्थिति काफी बदल गई है। इस्लामिक देश इजरायल को इसके लिए दोषी मान रहे हैं। हमास का दावा है कि इजरायल द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, इजरायल ने हमार के दावे का खंडन किया है।  यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।

DA के बाद अब मोदी सरकार ने किया बोनस का ऐलान, इन कर्मचारियों को बड़ा तोहफा

केंद्र सरकार ने रेलवे के लाखों कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया है कि रेलवे विभाग के नॉन गजेटेड रेलवे कर्मियों के लिए 78 दिन की सैलरी के बराबर बोनस दिया जाएगा। इस फैसले को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई है। कैबिनेट की बैठक की जानकारी देते हुए अनुराग ठाकुर ने यह भी बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाकर 46 प्रतिशत करने को मंजूरी दी है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।

ग्लोबल हुआ रामलला का दानपात्र, विदेशों से भी आ सकेगा फंड; गृह मंत्रालय की मंजूरी

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के लिए विदेशों में रह रहे भारतीय एवं अन्य लोग भी दान कर सकेंगे। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को एफसीआरए लाइसेंस की मंजूरी दी। इसके बाद अब ट्रस्ट देश से बाहर रह रहे लोगों से दान स्वीकार कर सकेगा। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।

डेविड वॉर्नर की वर्ल्ड कप 2023 के दौरान अजीबोगरीब मांग, कहा- खिलाड़ियों की तरह अंपायर के भी…

ऑस्ट्रेलिया वर्सेस श्रीलंका वर्ल्ड कप 2023 मैच में डेविड वॉर्नर सस्ते में पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज वॉर्नर ने लखनऊ के मैदान पर 6 गेंदों में 11 रन बनाए। उन्हें दिलशान मदुशंका ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। मैच में डीआरएस का फैसला वॉर्नर के खिलाफ गया, जिससे वह काफी नाराज नजर आए। उन्होंने गुस्से में बल्ला अपने पैड पर दे मारा था। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।

[ad_2]

Source link