Friday, December 20, 2024
Google search engine
HomeBusinessगाड़ी के शीशे पर आइस जम जाए तो ऐसे हटाएं, जानें टिप्स

गाड़ी के शीशे पर आइस जम जाए तो ऐसे हटाएं, जानें टिप्स


Photo:INDIA TV गाड़ी के शीशे पर आइस जम जाए तो ऐसे हटाएं, जानें टिप्स

सर्दी में पहाड़ों पर रहने वाले नागरिकों के लिए दर्जनों समस्याओं में से एक समस्या विंडस्क्रीन आइसिंग की भी होती है। हिमाचल, कश्मीर या उत्तराखंड के किसी बहुत ठंडे इलाकों में, जहां दिसम्बर और जनवरी में भारी  बर्फबारी होती है, वहां खुले एरिया में खड़ी गाड़ी के शीशों पर, खासकर विंडस्क्रीन पर बर्फ की मोटी परत जम जाती है जो जल्दी नहीं हटती। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिससे आप अपनी गाड़ी के शीशे से तुरंत बर्फ हटा सकेंगे।

सबसे पहले क्या नहीं करना है जानें

गाड़ी की विंडस्क्रीन पर जमी बर्फ को हटाने के यूं तो कई तरीके हैं। पर सबसे अच्छा तरीका वही है जो सेफ हो और गाड़ी या गाड़ी चालक को बिल्कुल भी नुकसान न पहुंचाए। इसलिए कभी भी बर्फ हटाने के लिए बहुत गर्म पानी को गाड़ी के शीशों पर नहीं डालना चाहिए। ऐसे करने से विंडस्क्रीन या दरवाजे के शीशे चटक सकते हैं। वहीं ठंडा या नॉर्मल पानी डालने पर वो विंडस्क्रीन पर पड़कर जम सकता है जिससे मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

कभी भी किसी नुकीले औजार से बर्फ तोड़ने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। नोकीले औजार की जोरदार चोट आपकी गाड़ी के शीशे को तोड़ सकती है।


बर्फ हटाने के लिए, भले ही वो बहुत पतली सी ही हो, कभी कार वाइपर्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ये वाइपर बारिश की बूंदों को विंडस्क्रीन से साफ करने के लिए बने होते हैं, बर्फ हटाने के चक्कर में कार के वाइपर खराब हो सकते हैं। हालांकि लाइव स्नोफाल के समय वाइपर चलाकर बर्फ हटाने में कोई दिक्कत नहीं होती है।

फिर कैसे हटायें कार के शीशे से बर्फ?

  1. बर्फ हटाने के लिए सबसे पहला तरीका है कि कार को ऑन कर उसका एयर वेंटीलेशन या कार हीटर भी एक्टिव कर दें। अगर आपकी कार में डिफ्रॉस्ट सिस्टम है तो उसे ऑन कर दें और 15 मिनट तक इंतजार करें। इस दौरान अपनी कार के एयर-फ्लो को धीरे-धीरे 1 से 4 तक पहुंचाए।
  2. अब जब विंडस्क्रीन गर्म होने लगेगी तो वो बर्फ अपने आप पिघलने लगेगी। अगर बर्फ की मोटी परत जम चुकी है तो ये बर्फ ढीली होकर विंडस्क्रीन और साइड शीशों से ढीली होने लगेगी।
  3. अब आप छोटे से हैंड-हेल्ड वाइपर से बर्फ को हटा सकते हैं। इसके बाद आप विंडस्क्रीन पर हल्का गर्म पानी डालकर साफ कर सकते हैं क्योंकि बर्फ हटने के बाद भी बर्फ के निशान रह जाते हैं जिसके कारण आप सेफली गाड़ी नहीं चला सकते।
  4. इसके बाद आप कार के वाइपर चलाकर विंडस्क्रीन को बिल्कुल साफ कर सकते हैं।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments