Friday, April 18, 2025
Google search engine
HomeNationalगाड़ी पर हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्‍लेट नहीं तो पार्किंग नहीं, सभी स्‍टैंडों...

गाड़ी पर हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्‍लेट नहीं तो पार्किंग नहीं, सभी स्‍टैंडों को जारी हुआ आदेश


ऐप पर पढ़ें

High Security Number plate: यदि आपकी गाड़ी पर हाई सिक्‍योरिटी नंबर नहीं होगा तो उसे वाहन स्‍टैंड में पार्क नहीं होने दिया जाएगा। सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगे इसके लिए प्रयागराज में नई कवायद की जा रही है। कोशिश है कि चेकिंग अभियान, चालान, जुर्माना वसूली के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाए। आरअीओ प्रशासन की ओर से शहर के सभी वाहन स्टैंड को चिट्ठी भेजकर इस सम्‍बन्‍ध में निर्देश जारी किया जा रहा है। 

कार्रवाई के साथ यूं दबाव बने की लोग खुद हाईटेक स्कैनिंग वाली नंबर प्लेट लगाएं, ताकि एक क्लिक पर वाहन से संबंधित सारी जानकारी मिल जाए। इसके लिए अब संभागीय परिवहन कार्यालय की ओर से नई कवायद हो रही है। कुछ दिनों में यदि आपकी गाड़ी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी तो स्टैंड में गाड़ी नहीं खड़ी कर पाएंगे। स्टैंड वाले ऐसे वाहनों को लौटा देंगे। आरटीओ प्रशासन की ओर से सभी स्टैंड संचालकों को पत्र भेजा जाने लगा है।

निर्देश है कि यदि दो पहिया, चार पहिया वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगी हो तो उनको स्टैंड में न खड़ा करने दें। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट जब अनिवार्य की गई थी तब प्रयागराज में 14.60 लाख वाहन ऐसे थे जिनमें यह नंबर प्लेट लगनी थी। बहुत सारे लोगों ने शुरुआत में ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराके नई नंबर प्लेट लगवा ली, लेकिन बहुत सारे अभी तक लापरवाह ही बने हैं। 

तीन माह पहले तक करीब 8.10 लाख गाड़ियां जुर्माने की जद में थीं। अब उनकी संख्या घटकर करीब साढ़े चार लाख के करीब पहुंच गई है। इसमें करीब सवा लाख पुराने वाहन शामिल हैं जो इस अभियान से बाहर हो रहे हैं। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगवाने पर पहली बार पांच हजार रुपये जुर्माना तो दूसरी बार दस हजार रुपये जुर्माना लगाया जाना तय है।

अब लोगों को जागरूक करने और जल्दी ही इस अभियान को पूरा करने के लिए रेलवे, नगर निगम, पीडीए समेत अन्य सरकारी विभागों के स्टैंड संचालकों को पत्र लिखा जा रहा है कि वे ऐसे वाहनों को न खड़ा करें जिनमें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगी हो। ऐसे ही प्राइवेट स्टैंड संचालकों को पत्र भेजने की तैयारी है।

एआरटीओ प्रशासन राजीव चतुर्वेदी ने बताया कि चेकिंग अभियान, कार्रवाई के साथ जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। लाखों गाड़ियों पर कार्रवाई एक साथ नहीं हो सकती, ऐसे में समझाने, दबाव बनाने और जागरूक करने के लिए स्टैंड संचालकों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि वे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगी गाड़ियों को स्टैंड पर न खड़ा करें। इसका असर पड़ेगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments