लड़के-लड़कियां महानगरों में जब रहकर पढ़ाई या नौकरी करते हैं तो रूममेट्स के साथ रहना पसंद करते हैं जिससे घर का किराया कम हो जाए और रहने के लिए एक साथी मिल जाए जिससे अकेलापन भी दूर हो सके. पर रूममेट्स का चुनाव बहुत सोच समझकर करने की जरूरत होती है, क्योंकि अक्सर वो ऐसे कामों में लिप्त मिलते हैं, जो किसी को भी हैरान कर सकते हैं. अमेरिका की एक लड़की के साथ भी ऐसा ही अनुभव हुआ जब उसे अपनी रूममेट (Girl share roommate secret) की सच्चाई के बारे में पता चला.
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार टेलर (Taylor Pare) न्यूयॉर्क (New York girl housemate secret) में रहती हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपनी रूममेट के बारे में सभी को बताया है. उन्होंने वीडियो में रूममेट से जुड़े ऐसे राज के बारे में बताया है, जिसे उन्होंने 10 सालों से दबाकर रखा था.
लड़की को सूटकेस में से ऐसी चीजें मिलीं, जिसने उसके होश उड़ा दिए. (फोटो: Tiktok/paretay)
मॉडल पर पैदा हुआ शक
उन्होंने बताया कि जब वो पहली बार न्यूयॉर्क शिफ्ट हुई थीं, तब वो एक लड़की के साथ रहती थीं जो अंडरगार्मेंट्स के मशहूर ब्रांड विक्टोरिया सीक्रेट में मॉडल के तौर पर काम किया करती थी. उसकी लाइफस्टाइल काफी ग्लैमरस थी, मगर उन्हें लगता था कि उनकी रूममेट का स्वभाव कुछ अजीबोगरीब था. उन्हें लगता था कि वो हमेशा खुद से जुड़ी झूठी बातें लोगों को बताती थीं, जिससे वो सबके सामने ज्यादा चर्चित हो जाएं और उन्हें लोगों की ज्यादा पूछ मिले. पर इस आदत से भी बुरी एक आदत थी. हुआ यूं कि उनके फ्लैट से सामान गायब होने लगे. उन्हीं के नहीं, अपार्टमेंट के कुछ अन्य फ्लैट्स से भी गायब होने लगे, जिनसे टेलर और उसकी रूममेट के अच्छे संबंध थे.
ये भी पढ़ें: होटल के कमरे की अलमारी में मिला खुफिया रास्ता, दीवार में बना था दरवाजा, अंदर झांकते ही उड़े शख्स के होश!
गायब होने लगे सामान
कभी टी-शर्ट, कभी क्रीम या अन्य स्किन केयर से जुड़े सामान, मेकअप, यहां तक कि वो दवाएं, जो सिर्फ डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन से ही लोगों को मिलती हैं. टेलर को अन्य फ्लैट्स में रहने वाली उनकी सहेलियों पर भी शक जाता था, पर उनके साथ भी ऐसा ही हुआ तो और भी ज्यादा हैरानी हुई. उनकी शर्ट गायब हो गई थी जिससे उन्हें काफी निराशा थी. एक बार न्यूयॉर्क फैशन वीक के बाद टेलर ने काफी शराब पी ली थी, तब उनके अंदर हिम्मत आ गई थी कि वो अपनी रूममेट से शर्ट के बारे में पूछें. दोनों के बीच बहस छिड़ गई मगर कोई नतीजा नहीं निकला, हालांकि, उनका शक मॉडल पर ज्यादा ही बढ़ गया.
अटैची में मौजूद थी ये चीजें
इस वजह से एक दिन, जब मॉडल दोस्त एक पार्टी में गई थी, तो टेलर ने उसके कमरे और अलमारी की छानबीन की. अलमारी में एक अटैची रखी थी. जैसे ही उसने अटैची को खोला, उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उस सूटकेस में बेहद अजीबोगरीब सामान थे, जिसे उसने अलग-अलग लोगों से चुराया था. पेन, कप, प्रिस्क्रिप्शन वाली दवाएं जिसे वो इस्तेमाल भी न करतीं, उस बैग में थीं. इतना ही नहीं, उसमें टिशू पेपर था, जिसमें इंसानी मल लगा था और लड़कियों के इस्तेमाल किए हुए टैंपोन भी पड़े थे, जिसे माहवारी के दौरान इस्तेमाल किया जाता है. टेलर ने अपने वीडियो में बताया कि आज तक उसके सामानों की फोटो उनके फोन में है और उसे देखकर वो आज भी हैरान हो जाती हैं. तुरंत लड़कियों ने उसे अपार्टमेंट से बाहर निकाला और 10 साल बाद टेलर ने उसका राज वीडियो में बताया, पर नाम नहीं लिया.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 13:10 IST