टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए यह साल कुछ अलग ही साबित हो रहा है। साल की शुरुआत में श्रीलंका, न्यूजीलैंड सीरीज के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी गिल ने अपने शतकों का सिलसिला रुकने नहीं दिया। फिर आईपीएल 2023 में भी उनका तूफान जारी है। उन्होंने 11 मैचों में अभी तक 469 रन बना दिए हैं। वह ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इस मैच में 51 गेंदों पर 94 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें दो चौके और सात छक्के शामिल थे।
शुभमन गिल ने इस पारी में छक्कों की बौछार करते हुए लखनऊ के गेंदबाजों को बुरी तरह पीटा। उन्होंने अपने जोड़ीदार रिद्दिमान साहा के साथ 142 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। साथ ही इस पारी में उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। गिल ने अपने आईपीएल करियर में 18वां पचासा जड़ा और साथ ही इस पारी में सात छक्कों के साथ उन्होंने अपने ही आईपीएल के साथी डेविड मिलर को पीछे छोड़ दिया। वह गुजरात टाइटंस के लिए एक पारी में सर्वाधिक सात छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।
Shubman Gill
मिलर के सामने ही गिल ने तोड़ा उनका रिकॉर्ड
आपको बता दें कि शुभमन गिल इस पूरी पारी में नाबाद रहे। आखिरी तक वह क्रीज पर डटे रहे। उनके साथ डेविड मिलर भी 12 गेंदों पर 21 रन बनाकर नाबाद थे। इस पारी में सातवां छक्का लगाते ही उन्होंने डेविड मिलर को पीछे भी छोड़ दिया। वह गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने साथ छक्के जड़े और मिलर के छह छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। मिलर ने पिछले साल पुणे में सीएसके के खिलाफ 51 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाए थे जिसमें छह छक्के उन्होंने जड़े थे। इस पारी में गिल ने कुल सात छक्के लगाए।
गुजरात टाइटंस ने इस मैच में पहले खेलते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 227 रन बनाए। रिद्दिमान साहा ने 81 रनों की पारी खेली और गिल ने नाबाद 94 रन बनाए। गुजरात की टीम ने अभी तक 10 में से 7 मुकाबले जीते हैं और जीत के साथ ही वह प्लेऑफ के लिए लगभग-लगभग अपनी जगह पक्की कर सकती है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 में से पांच मैच जीते हैं और यह उनका 11वां मुकाबला है। यहां जीत के साथ टीम की नजरें पॉइंट्स टेबल के दूसरे स्थान पर होंगी।