Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeLife Styleगीजर खरीदते समय इन 6 बातों का रखें ध्यान, नहीं तो पड़ेगा...

गीजर खरीदते समय इन 6 बातों का रखें ध्यान, नहीं तो पड़ेगा पछताना!


विकाश पाण्डेय/सतना. सर्दियों में खुद को ठंड से बचाने और सुरक्षित रखने के लिए हम कई तरह के जतन करते हैं, जिनमें गर्म कपड़े, कंबल, रजाई, घर के फर्श पर कालीन, रूम हीटर शामिल है, लेकिन जब बात नहाने और पानी के इस्तेमाल की आती है तो एक अलग ही कंपकपा देने वाला ठड़ का डर सामने आ जाता है. इसी ठंड से बचने लोग हम गीजर का इस्तेमाल करते हैं, ताकि ठंडा पानी आसानी से गर्म हो सके, लेकिन गीजर लगवाते समय हम कुछ बातों और सावधानियों पर ध्यान नहीं देते, जो बेहद ही चिंताजनक हैं.

कई बार सही गीजर का चुनाव और इस्तमाल सही से ना करने की वजह से जान का जोखिम भी हो जाता है. ऐसे में हम आपको गीजर खरीदने के संबंधी ऐसी जानकारी बताएंगे, जिसे ध्यान में रखते हुए ही आप गीजर को लगवाएं. इससे आप को बेहतर चुनाव में मदद मिलेगी.

गीजर खरीदते समय रखें ये सावधानियां…
1. गीजर का प्रकार

अपनी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए गीजर खरीदें. गीजर सामान्यतौर पर दो प्रकार के होते हैं. जिनमें स्टोरेज गीजर और इंस्टेंट गीजर होते हैं. इंस्टेंट गीजर में पानी जल्दी से गर्म हो जाता है और बिजली अधिक लगती है जबकि, स्टोरेज गीजर में पानी गर्म होने के बाद स्टोर भी रहता है.

2. सही और विश्वसनीय ब्रांड का करें चुनाव
गीजर लेते समय एक बात का प्रमुख ध्यान दें कि गीजर किसी अच्छी और भरोसेमंद कम्पनी का ही लें. कई बार सस्ती और सामान्य कंपनी का गीजर खरीदना काफी दिक्कत भरा होता है. आए दिन ही उनमें समस्याएं बनी ही रहती हैं. इसलिए अच्छी और ब्रांडेड कम्पनी का चयन करें

3. सेफ़्टी फीचर पर ध्यान दें
किसी भी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के लिए सेफ्टी काफी जरूरी होता है. सेफ्टी वॉल्व, ऑटो कटअफ फीचर और फेल सेफ मैगेनिज्म जैसे सेफ्टी फीचर को चेक करने के बाद ही गीजर खरीदें.

4. स्टार रेटिंग पर दें विशेष ध्यान
अक्सर ही लोग थोड़े पैसे बचाने के चलते स्टार रेटिंग पर ध्यान नहीं देते, जिसका खामियाजा भारी भरकम बिजली बिल के रुप में चुकाना होता है, इसलिए एनर्जी सेवर 4 स्टार रेटिंग का ही गीजर खरीदें.

5. गीजर का साइज
अपनी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए ही गीजर की कैपेसिटी चुने सामान्य परिवार के लिए 15 लीटर तक का गीजर बेहतर होता है, लेकिन परिवार बड़ा होने पर आप इसकी अधिक मात्रा वाला गीजर ले सकते हैं.

6. स्थान के हिसाब से चुनें डिजाइन
कई बार हम ध्यान नहीं देते और गीजर लगाने संबंधी स्थान का ध्यान नहीं देते , इसलिए जगह के हिसाब से डिज़ाइन चुने, जिनमें सिलेंडरिकल या स्क्वायर डिजाइन वाले गीजर का चयन करें.

Tags: Latest hindi news, Local18, Mp news, Satna news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments