Monday, February 24, 2025
Google search engine
HomeNationalगुजरातः सीएम भूपेंद्र पटेल ने अपने मंत्रियों को बांटा विभाग, जानें किसे...

गुजरातः सीएम भूपेंद्र पटेल ने अपने मंत्रियों को बांटा विभाग, जानें किसे मिला कौन सा मंत्रालय


अहमदाबाद. भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके साथ ही हर्ष सांघवी, जगदीश विश्वकर्मा के अलावा कई अन्य विधायकों ने भी गुजरात कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण के बाद सभी मंत्रियों को उनका विभाग बांट दिया गया है. खुद सीएम भूपेंद्र पटेल ने अपने पास कई मंत्रालय का जिम्मा रखा है. भूपेंद्र पटेल ने सामान्य प्रशासन, प्रशासनिक सुधार, प्रशिक्षण और योजना, आवास और पुलिस आवास, राजस्व और आपदा प्रबंधन, शहरी विकास और शहरी आवास, पंचायत, सड़क और भवन मंत्रालय अपने पास रखा है.

इसके अलावा सीएम भूपेंद्र पटेल ने राजधानी योजना, खान और खनिज, तीर्थ विकास, नर्मदा और कल्पसर, बंदरगाह, सूचना और प्रसारण, नारकोटिक्स और उत्पाद शुल्क, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय अपने पास रखा है. वहीं कनुभाई मोहनभाई देसाई को वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है.

मुकेश ऋषिभाई को परिवार कल्याण मंत्रालय की दी गई जिम्मेदारी
मंत्री ऋषिकेशभाई पटेल को स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा, उच्च और तकनीकी शिक्षा, कानून, न्यायपालिका, सांविधिक और संसदीय कार्य मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. मंत्री राघवजीभाई पटेल को कृषि, पशुपालन, मवेशी प्रजनन, मत्स्य पालन, ग्राम आवास और ग्राम विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. बलवंत सिंह राजपूत को उद्योग, लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग, कुटीर, खादी और ग्रामोद्योग, नागरिक उड्डयन, श्रम और रोजगार राज्य मंत्रालय दिया गया है.

कुंवरजीभाई बावलिया को दिया गया मंत्रालय
कुंवरजीभाई बावलिया को जल संसाधन एवं जलापूर्ति, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित मामले के मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. मुलूभाई बेरा को पर्यटन, सांस्कृतिक गतिविधियां, वन और पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन मंत्रालय दिया गया है. डॉ कुबेरभाई डिंडोर को आदिवासी विकास, प्राथमिक, माध्यमिक और प्रौढ़ शिक्षा मंत्री बनाया गया है. भानुबेन बाबरिया को सामाजिक न्याय और अधिकारिता, महिला और बाल कल्याण मंत्री बनाया गया है.

हर्ष संघवी को राज्य मंत्री की दी गई जिम्मेदारी
वहीं राज्य स्तर पर हर्ष संघवी आर.टी. को खेल और युवा सेवा मंत्री, स्वैच्छिक संगठनों का समन्वय, अनिवासी गुजरातियों का प्रभाग, परिवहन, गृह रक्षक और ग्राम रक्षक, नागरिक सुरक्षा, जेल, सीमा सुरक्षा (सभी स्वतंत्र प्रभार), गृह और पुलिस आवास, उद्योग, सांस्कृतिक गतिविधियाँ ( राज्य स्तर) का मंत्रालय दिया गया है.

पुरुषोत्तम सोलंकी को राज्य मंत्री बनाया गया
जगदीश विश्वकर्मा (पांचाल) को मंत्रिस्तरीय सहयोग, मिठाई उद्योग, मुद्रण और लेखन सामग्री, प्रोटोकॉल, (सभी स्वतंत्र प्रभार), लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग, कुटीर, खादी और ग्रामोद्योग, नागरिक उड्डयन (राज्य स्तर) मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. पुरुषोत्तम सोलंकी को राज्य मंत्री बनाया गया है. पुरुषोत्तम को मत्स्य पालन और पशुपालन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. बचुभाई मगनभाई खाबड को राज्य मंत्री बनाया गया है. बचुभाई को पंचायत, कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.

मुकेशभाई जे. पटेल को जल आपूर्ति राज्य मंत्री बनाया गया
मुकेशभाई जे. पटेल को वन और पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन और जल आपूर्ति राज्य मंत्री बनाया गया है. प्रफुल्लभाई पंसेरिया को मंत्री संसदीय कार्य, प्राथमिक, माध्यमिक और प्रौढ़ शिक्षा, उच्च शिक्षा का राज्य मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा भीखूसिंह चतुरसिंह परमार को खाद्य और नागरिक आपूर्ति, सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री बनाया गया है. कुंवरजीभाई हलपति को आदिवासी विकास, श्रम और रोजगार, ग्राम विकास राज्य मंत्री बनाया गया है.

Tags: Bhupendra Patel, Gujarat Cabinet



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments