[ad_1]
गुजरात टाइटंस को मिला नया ‘हार्दिक पांड्या’, पावर हिटिंग से अकेले के दम पर जिताएगा मुकाबले !
gujarat titans purchase shahrukh khan in ipl 2024 auction (Photo Credit: Social Media)
नई दिल्ली:
IPL 2024 Auction : आईपीएल 2024 का रिकॉर्डतोड़ ऑक्शन कोका-कोला एरिना में आयोजित हुआ. जहां, सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी टीमों की कमी को दूर किया और जमकर शॉपिंग की. इस बीच सबसे अधिक पर्स वैल्यू लेकर ऑक्शन में पहुंची गुजरात टाइटंस ने भी खूब बोली लगाई. इस दौरान फ्रेंचाइजी ने एक ऐसे प्लेयर को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है, जो काफी हद तक हार्दिक पांड्या की कमी को दूर कर सकती है, क्योंकि उसके पास पावर हिटिंग क्वालिटी है.
First Published : 19 Dec 2023, 08:14:37 PM
[ad_2]
Source link