Friday, December 13, 2024
Google search engine
HomeSportsगुजरात टाइटंस ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, साहा ने पॉवरप्ले में ही...

गुजरात टाइटंस ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, साहा ने पॉवरप्ले में ही ठोक दी फिफ्टी


Image Source : PTI
Wriddhiman Saha

आईपीएल 2023 के 51वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हो रहा है। इस सीजन दूसरी और ओवरऑल चौथी बार यह दोनों टीमें आमने-सामने हुई हैं। इस सीजन के पहले मैच में एक जीते हुए मुकाबले को गुजरात के खिलाफ गंवाने वाली लखनऊ के लिए यहां भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही। गुजरात टाइटंस के लिए रिद्दिमान साहा ने जबरदस्त शुरुआत की और पॉवरप्ले में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। साथ ही पॉवरप्ले में गुजरात टाइटंस ने अपना आईपीएल का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

गुजरात टाइटंस ने इससे पहले इसी साल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2023 में ही 65 रन पॉवरप्ले में बनाए थे। वहीं अगर व्यक्तिगत किसी बल्लेबाज के इस सीजन पॉवरप्ले में सर्वाधिक स्कोर की बात करें तो रिद्दिमान साहा टॉप पर आ गए हैं। साहा ने इस मैच में शुरुआती छह ओवरों में 23 गेंदों पर ही 54 रन बना दिए थे। उन्होंने 20 गेंदों पर अपना आईपीएल का 12वां अर्धशतक पूरा किया। वहीं इस सीजन पॉवरप्ले का यह चौथा सबसे बड़ा स्कोर रहा। लखनऊ के गेंदबाज साहा की विस्फोटक बल्लेबाजी के सामने बिल्कुल बेबस नजर आए।

अहमदाबाद में साहा और गिल का धमाल

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रिद्दिमान साहा ने गुजरात टाइटंस के लिए ताबड़तोड़ शुरुआत कर डाली। वहीं शुभमन गिल भी शांत नहीं बैठे शुरुआत में एंकर रोल प्ले करने के बाद उन्होंने भी मोर्चा संभाल लिया। दोनों ने 8वें ओवर में ही स्कोर 100 तक पहुंचा दिया था। साथ ही दोनों ने गुजरात के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का भी रिकॉर्ड बना लिया। इससे पहले इसी जोड़ी ने 106 रनों की पार्टनरशिप मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले साल ब्रेबोर्न स्टेडियम में की थी।

पॉवरप्ले में बने सभी रिकॉर्ड पर एक नजर

गुजरात टाइटंस का सबसे बड़ा पॉवरप्ले स्कोर

  • 78/0 vs LSG, अहमदाबाद- आईपीएल 2023 (इसी मैच में)
  • 65/1 vs CSK, अहमदाबाद- आईपीएल 2023
  • 64/1 vs RR, कोलकाता- आईपीएल 2022
  • 59/0 vs SRH, मुंबई- आईपीएल 2022

पॉवरप्ले में किसी एक बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर

  • 54*(23) – रिद्दिमान साहा (GT) vs LSG, अहमदाबाद
  • 54(22) – काइल मायर्स (LSG) vs PBKS, मोहाली
  • 54(22) – जोस बटलर (RR) vs SRH, हैदराबाद
  • 53*(20) – अजिंक्य रहाणे (CSK) vs MI, मुंबई
  • 53(20) – काइल मायर्स (LSG) vs CSK, चेन्नई

IPL 2023 के सबसे बड़े पॉवरप्ले स्कोर

  • 85/1 – RR vs SRH, हैदराबाद
  • 80/1 – LSG vs CSK, चेन्नई
  • 79/0 – CSK vs LSG, चेन्नई
  • 78/0 – GT vs LSG, अहमदाबाद (इसी मैच में)

यह भी पढ़ें:-

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments