Sunday, April 20, 2025
Google search engine
HomeNationalगुजरात में काम करके सीखा, दिल्‍ली में लागू किया… छोटा उदयपुर में...

गुजरात में काम करके सीखा, दिल्‍ली में लागू किया… छोटा उदयपुर में बोले PM मोदी


नई दिल्‍ली. पीएम नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दूसरे दिन आज छोटा उदयपुर पहुंचे. छोटा उदयपुर के बोडेली में प्रधानमंत्री ने लोगों के लिए 5,206 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्‍यास किया. पीएम ने इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात का मुख्‍यमंत्री रहते उन्‍हें जो  प्रशासनिक कार्य करने की सीख मिली, उसकी वजह से उन्‍हें दिल्‍ली में रहते लोगों के लिए अच्‍छा काम करने में मदद मिल रही है. पीएम ने कहा, ‘अगर आप कोई भी छोटा काम अच्छी इच्छाशक्ति से करते हैं, तो वह बढ़ता है. मैं गरीबों की चुनौतियों को समझने के लिए, उनके समाधान के लिए अभियान चला रहा हूं. आपके बीच रहकर मैंने सुख-दुख देखा है और उसके उपाय भी खोजे हैं.’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आदिवासी क्षेत्रों का विकास करना है, जिसके लिए विशेष योजनाएं लायी गयी हैं. उस समय का परिणाम आज रंग ला रहा है. अच्छे स्कूल बने, अच्छी सड़कें बनीं, अच्छे घर बने. हमारी प्राथमिकता इसे मिशन मोड पर करने की थी.’ उन्‍होंने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मैं आपके बीच ही बड़ा हुआ हूं. हमने देशभर में गरीबों के लिए 4 करोड़ से ज्यादा पक्के घर बनाए हैं. पहले की सरकारों में गरीबों का घर ही आंकड़ा था. हमारे लिए घर बनाना हिसाब-किताब का मामला नहीं है. हमारे लिए जब किसी गरीब का घर बनता है, तो उसे सम्मान मिलता है. हमें इसके लिए काम करना होगा. ये घर आदिवासी भाई-बहनों को दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें:- अजीत डोभाल ने कनाडा की NSA को किया फोन, मांगे आरोपों के सबूत, लेकिन कोई जवाब नहीं दे पाईं जोडी थॉमस

मेरे पास अभी भी कोई घर नहीं
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हमारी भूमिका रही है कि हम सीधे लोगों के खाते में पैसा जमा करें और उन्हें अपनी इच्छानुसार घर बनाने दें. ऐसे लाखों घरों के नाम भी हमारी बहनों के नाम पर रखे गए. डेढ़ से दो लाख में एक मकान बन गया. ऐसी लाखों बहनें लखपति दीदी बन गई हैं. मेरे नाम पर अभी भी कोई घर नहीं है, लेकिन मैंने देश की लाखों महिलाओं के नाम पर घर बनाया है.’

मैंने गुजरात में काम करके सीखा
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘लोग जानते हैं कि पहले पानी की स्थिति कैसी थी. हमने जल संकट की चुनौती को स्वीकार किया और घर-घर पानी पहुंचाने का प्रयास किया. नल के पानी के लिए मेहनत की. मैंने गुजरात में काम करके सीखा है. वही काम आज मेरे पास दिल्ली में आता है. जब आप वहां सिखाई गई बातों को लागू करते हैं, तो ऐसा लगता है कि आप सचमुच सही समाधान लेकर आए हैं.’

Tags: Gujarat news, Gujarat News Today, Pm narendra modi



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments