Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeNationalगुजरात में नाव हादसा, 16 की मौत, पीएम ने जताया शोक, किया...

गुजरात में नाव हादसा, 16 की मौत, पीएम ने जताया शोक, किया मुआवजे का ऐलान


नई दिल्ली. गुजरात के वडोदरा में गुरुवार दोपहर को हरणी झील में नाव पलटने पर 14 बच्चों और दो शिक्षकों की मौत हो गई. नाव पर सवार अन्य 10 लोगों को बचा लिया गया. इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कहा कि मैं वडोदरा की हरणी झील में नौका डूबने की घटना से निराश हूं. मैं दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ हूं. उम्मीद करता हूं कि हादसे में घायल लोग जल्दी रिकवर होंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर शोक व्यक्त करने के साथ पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राहत कोष से सभी मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. हादसे पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह पटेल ने भी शोक व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने वडोदरा पहुंचकर मृतकों के परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने वडोदरा के कलेक्टर से पूरे मामले की जानकारी भी ली. राज्य सरकार ने जान गंवाने वालों के परिवारों को चार लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है.

स्कूल ट्रिप पर आए थे बच्चे

हरणी झील में हादसे का शिकार हुए बच्चे स्कूल ट्रिप पर आए थे. यहां वे झील में बोटिंग कर रहे थे. इस दौरान वे सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे, तभी नाव के बिल्कुल किनारे पहुंच गए. जिससे संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई. जिसमें 14 बच्चों और दो शिक्षकों की डूबने से मौत हो गई. जबकि बचाव दल बच्चों समेत 10 लोगों को बचाने में सफल रहा.

बच्चों ने नहीं पहनी थी लाइफ जैकेट

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झील में नाव पर सवार बच्चों ने लाइफ जैकेट नहीं पहन रखा था. वहीं बडोदरा के जिला शिक्षा अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार स्कूल ने झील घूमने की अनुमति नहीं ली थी.





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments