Home National गुड न्‍यूज़: रेहड़ी-पटरी वालों को हर डिजिटल लेनदेन पर मिलेगा एक रुपया, ये है योजना 

गुड न्‍यूज़: रेहड़ी-पटरी वालों को हर डिजिटल लेनदेन पर मिलेगा एक रुपया, ये है योजना 

0
गुड न्‍यूज़: रेहड़ी-पटरी वालों को हर डिजिटल लेनदेन पर मिलेगा एक रुपया, ये है योजना 

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Good News for street vendors: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। इस योजना में ऋण पाए रेहड़ी पटरी व्यवसाईयों को अब हर डिजिटल लेन देन पर सरकार एक रुपया कैशबैक देगी। इसका फायदा देवरिया के नगर पालिका और नगर पंचायतों में पंजीकृत आठ हजार से अधिक दुकानदारों को मिलेगा।

नगरीय क्षेत्रों में रेहड़ी पटरी दुकानदारों को वित्तीय सहायता देकर उनके व्यवसाय में वृद्धि करने की योजना केंद्र सरकार ने लांच किया है। इस योजना के तहत नगरपालिका से चिन्हित और डूडा में पंजीकृत शहरी क्षेत्र में पटरी व्यवसाईयों को 10 हजार रुपये दिए जाते हैं। इसके तहत अभी तक 8400 दुकानदारों को 10 हजार रुपये का ऋण दिया गया है। इन दुकानदारों को किसी भी यूपीआई के माध्यम ग्राहक से भुगतान लेने या किसी अन्य को भुगतान देने पर सरकार प्रति लेन देन पर एक रुपये कैशबैक देगी। यह एक रुपया दुकानदार के डिजिटल लेन देन के तुरंत बाद स्वत उसके खाते में चला जाएगा। चाहे व लेन देन एक रुपये का हो या एक हजार का, उसे एक रुपये कैशबैक के रूप में खाते में मिलेंगे। इसके तहत दुकानदार को एक महीने में अधिकतम 100 रुपये का ही कैशबैक मिलेगा।

डिजिटल लेन देन को बढ़ाएगी योजना योजना का उद्देश्य नकद लेन देन को सीमित करना है। इस प्रोत्साहन से डिजिटल लेन देन बढ़ेगा। वहीं दुकानदार के खाते में रूपया जाने से बचत होगी और वह अपना ऋण बैंक को समय से चुकाएगा।

डूडा के परियोजना अधिकारी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से आच्छादित दुकानदार को डिजिटल लेनदेन करने पर सरकार एक रुपये कैशबैक खाते में देगी। एक महीने में अधिकतम 100 रुपये ही दुकानदार को मिलेंगे। इसे डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लांच किया गया है।

[ad_2]

Source link