Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeLife Styleगुड मॉर्निंग विश करने के लिए भेजें ये शानदार मैसेज, पढ़कर वाकई...

गुड मॉर्निंग विश करने के लिए भेजें ये शानदार मैसेज, पढ़कर वाकई हो जाएगा दिल खुश


सुबह का नजारा बड़ा मनमोहक होता है। चिड़ियों का चहकना, फूलों की खुशबू, उगता हुआ सुरज और हल्की ठंडी हवा हर किसी के मन को खुश कर देता है। अगर आप अपने अपनों को सुबह-सुबह गुड मॉर्निंग विश करना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ चुनिंदा गुड मॉर्निंग विशेज। ये मैसेज आप अपने अपनों को भेजने के साथ ही वॉट्सएप और फेसबुक पर लगा सकते हैं। 

झरनों से इतना मधुर संगीत कभी ना सुनाई देता

अगर राहों में उनके पत्थर ना होते

गुड मॉर्निंग

फूलों की शुरुआत कली से होती है 

जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है 

प्यार की शुरुआत अपनों से होती है और 

अपनों की शुरुआत आपको याद करने से होती है। गुड मॉर्निंग


इस दुनिया में अच्छे सभी होते हैं 

बस पहचान बुरे वक्त में होती है। 

गुड मॉर्निंग


जीवन में जब कुछ बड़ा मिल जाए 

तो छोटे को कभी मत भूलना 

क्योंकि जहां सुई का काम हो 

वहां तलवार काम नहीं करती। 

गुड मॉर्निंग

भरोसा अगर खुद पर है तो वह आपकी ताकत है 

और अगर दूसरों पर है तो वह आपकी कमजोरी। 

गुड मॉर्निंग

किसी को डर है कि ईश्वर देख रहा है 

और किसी का भरोसा है कि ईश्वर देख रहा है।

गुड मॉर्निंग

पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं 

ठंडी लेहरे ताजगी जगा रही हैं 

हो जाइए आप भी इनमें शामिल 

ये खूबसूरत सुबह आपको जगा रही है

गुड मॉर्निंग

हर सुबह आपको सताना प्यारा लगता है,

सोये हुए को नींद से जगाना अच्छा लगता है,

जब भी किसी की याद आती है तो,

उसको भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है।

गुड मॉर्निंग

सूरज के बिना सुबह नहीं होती,

चांद के बिना रात नहीं होती,

बादल के बिना बरसात नहीं होती,

और आपकी याद के बिना दोस्त,

दिन की शुरुआत नहीं होती।

गुड मॉर्निंग

वादा किया है तो निभाएंगे,

सूरज की किरण बनकर तेरी छत पर आएंगे,

हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,

तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे।

गुड मॉर्निंग

सुबह-सुबह अपनों को भेजें ये मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग विशेज, जोश के साथ दिन होगा शुरू



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments