Wednesday, February 5, 2025
Google search engine
HomeLife Styleगुड मॉर्निंग विश करने के लिए अपनों को भेजें ये प्यारे मैसेज,...

गुड मॉर्निंग विश करने के लिए अपनों को भेजें ये प्यारे मैसेज, अच्छी होगी दिन की शुरुआत


गुड मॉर्निंग विश करना एक अच्छी आदत है। बचपन से ही बच्चों को ये सिखाया जाता है। अगर आप घर से दूर कहीं अकेले रहते हैं तो अपनों को फोन से गुड मॉर्निंग विश कर सकते हैं। वहीं आप अपने स्टेट्स को भी गुड मॉर्निंग विश के साथ अपडेट कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन गुड मॉर्निंग विशेज, देखिए- 

गुड मॉर्निंग विशेज इन हिंदी (Good Morning Wishes In Hindi)

सपने तब तक आपकी पलकों पर चुभते रहेंगे ,

जब तक आप उन्हें पूरे होते देख नहीं लेते।

गुड मॉर्निंग 

मुश्किलें आपको खत्म करने के लिए नहीं ,

आपको बनाने के लिए जिंदगी में आती है।

गुड मॉर्निंग

जैसे ये सुबह तारो-ताजा है ,

वैसे ही हमारी दोस्ती भी ताजा बनी रहे।

गुड मॉर्निंग 

जैसे सूरज से ही आसमान पूरा है ,

वैसे ही तेरे बिना दोस्त

मेरा याराना अधूरा है।

गुड मॉर्निंग

सहज़ारों रातो में एक रात होती है ,

सुकून मिलता है जब तुमसे बात होती है।

गुड मॉर्निंग

अगर हमेशा जीतना है

तो जीतने से पहले

हार का सामना करना पड़ेगा।

गुड मॉर्निंग

सच्चे लोगो पर भी

उतना ही विश्वास रखिए,

जितना दवाइयों पर रखते हो,

बेशक थोड़े कड़वे होंगे

मगर आपके लिए फायदेमंद होंगे।

गुड मॉर्निंग

अगर हीरे की तरह चमकना है,

तो उसकी तरह दबाव झेलने पड़ते है।

गुड मॉर्निंग

मुस्कान एक ऐसा उपहार है,

जितना मर्जी आप किसी को दे सकते हो।

गुड मॉर्निंग

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं,

रिश्तों का कोई तोल नहीं।

कई मिले है हमे हर मोड़ पर,

लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं।

गुड मॉर्निंग 

बस इतना-सा ही ख्वाब पूरा चाहिए,

हर सुबह तू मुझे मेरे साथ चाहिए।

गुड मॉर्निंग 

हर दिन अच्छा नहीं हो सकता,

मगर कुछ अच्छा तो

हर दिन में होता है।

गुड मॉर्निंग

बिन बुलाये ना जाने क्यों

सुबह चाय के साथ

तेरी यादें भी चली आती है।

गुड मॉर्निंग

दो पल की जिन्दगी है,

इसे जीने के दो उसूल बना लो,

रहो तो फूलों की तरह

और बिखरो तो खुशबू की तरह।

गुड मॉर्निंग

जिंदगी में जब आप चोट खाते हो, 

तभी तो बेहतर चल पाते हो। 

गुड मॉर्निंग

Good Morning: लक्ष्य ना ओझल होने पाए…लाइफ में पॉजिटिविटी भर देंगे ये गुड मॉर्निंग मैसेज



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments