Monday, September 2, 2024
Google search engine
HomeLife Styleगुड मॉर्निंग विश करने के लिए अपनों को भेजें मैसेज, मिलेगी बेहतरीन...

गुड मॉर्निंग विश करने के लिए अपनों को भेजें मैसेज, मिलेगी बेहतरीन सीख


ऐप पर पढ़ें

गुड मॉर्निंग विश करना एक अच्छी आदत है। कुछ लोग अपनी लाइफ से काफी परेशान रहते हैं। कई बार कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते जो मूड को पूरी तरह से स्पॉइल कर देती हैं।  ऐसे में अपनों को आप ये गुड मॉर्निंग मैसेज भेज सकते हैं। कहने को तो ये बेहद छोटे मैसेज हैं, लेकिन चार लाइन के इन मैसेज को पढ़कर आपको एक नई सीख मिलेगी। 

प्रसन्नता वह औषधि है

जो दुनिया के किसी भी बाजार में नहीं

सिर्फ अपने अंदर ही मिलती है।

गुड मॉर्निंग 

भगवान ने सिर्फ

दो ही रास्ते दिए हैं।

या तो देकर जाइये

या फिर छोड़कर जाइये।

साथ ले जाने की

कोई व्यवस्था नहीं है,

इसलिए सदा प्रसन्न रहें।

गुड मॉर्निंग 

जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता है,

सुख उसके दरवाजे से ही लौट जाता है।

गुड मॉर्निंग 

खुद को बिखरने मत देना किसी हाल में,

लोग गिरे हुए मकान की ईंटें तक ले जाते हैं।

गुड मॉर्निंग 

दुआओं का कोई रंग नहीं होता

लेकिन जब रंग लाती है

तो जिंदगी रंगों से भर जाती है।

गुड मॉर्निंग

मेहनत का फल और

समस्या का हल

देर से ही सही

लेकिन मिलता जरूर है।

गुड मॉर्निंग

ताकत और पैसा जिंदगी… अपनों को भेजें ये गुड मॉर्निंग मैसेज, पॉजिटिव होगी दिन की शुरुआत



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments